Animal vs Sam Bahadur Advance Booking: एनिमल की धड़ाधड़ बुकिंग, सैम बहादुर बेहद स्लो, जानें एक दिसंबर को रिलीज हो रही दोनों फिल्में किस हाल में
Animal vs Sam Bahadur: 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्मों एनिमल और सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं दोनों फिल्मों ने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली है.
Animal vs Sam Bahadur Advance Booking: जैसे-जैसे 1 दिसंबर नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले काफी चर्चा बटोरने में कामयाब हो रही हैं. जहां रणबीर की फिल्म एनिमल वॉयलेंस क्राइम सागा है तो वहीं विक्की कौशल की फिल्म पहले फील्ड मार्शक सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. फिलहाल दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं इनकी प्री सेल टिकट बुकिंग की रिपोर्ट कैसी है?
‘एनिमल’ की अब तक कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
‘एनिमल’ को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल के देश भर में सभी भाषाओं में अब तक 2 लाख 99 हजार 86 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. इसी के साथ ये फिल्म रिलीज से पहले ही 6 करोड़ 42 लाख का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग देखते हुए इसके बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. इन सबके बीच ‘एनिमल’ का तीन घंटे से ज्यादा का रन टाइम और 'ए' रेटिंग ने फिल्म के लिए एक्साटइटमेंट और बढ़ा दी है.
‘सैम बहादुर’ की अब तक कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
‘एनिमल’ के मुकाबले ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग की रफ्तार काफी धीमी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ के अब तक एडवांस बुकिंग में 18 हजार 861 टिकटों की प्री बुकिंग हुई है. इसके साथ फिल्म ने रिलीज से पहले प्री टिकट सेल से 64.13 लाख का कलेक्शन किया है.
एडवांस बुकिंग में ‘एनिमल’ है ‘सैम बहादुर’ से आगे
एडवांस बुकिंग रिपोर्ट साबित कर रही है कि रणबीर कपूर की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में विक्की कौशल की फिल्म से काफी आगे चल रही है. अब देखन वाली बात होगी कि 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये दोनों फिल्में कितने करोड़ के साथ ओपनिंग करती हैं.
ये भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim ने याद किया स्पेशल मोमेंट, बोले- दीपिका ने मुझे फोटो भेजकर गुड न्यूज दी थी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
+