Animal Worldwide Box Office Collection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ‘एनिमल’ (Animal)का फीवर देश ही नहीं पूरी दुनिया पर चढ़ गया है. ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार परफॉर्म कर रही है. इसी के साथ रणबीर कपूर की ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 फिल्म बनकर उभरी है. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन दिन के परफॉर्मेंस से दौरान लगभग 40.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (340 करोड़ रुपये) का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ ‘एनिमल’ ने कईं फिल्मों का धूल चटा दी है.


वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ ने रचा इतिहास
गैंगस्टर-बेस्ड एक्शन ड्रामा ‘एनिमल’ रिलीज के पहले दिन से ही देश और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 340 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया है. इसमें वीकेंड में भारत में 233 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि शुरुआती अनुमान के अनुसार विदेशी कारोबार 106 करोड़ रुपये (12.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है.


दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस चार्ट पर ‘एनिमल’ ने किया टॉप
रिपोर्ट के मुताबिक ‘मास्टर’ और ‘आरआरआर’ के बाद एनिमल तीसरी इंडियन फिल्म बन गई है जिसने ओपनिंग वीकेंड में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर #1 स्पॉट हासिल किया है. रणबीर कपूर की  फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस चार्ट पर टॉप स्थान हासिल करने वाली हिंदी ओरिजन की पहली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. 'एनिमल' को वर्ल्डवाइड 'नेपोलियन' और 'हंगर गेम्स' से कंप्टीशन करना पड़ा था और ये फिल्म इन दोनों इंटरनेशनल फिल्मों को एक मार्जन से हराने में कामयाब रही.


‘एनिमल’ ने तोड़ा इंटरनेशनल फिल्मों का रिकॉर्ड
रिपोर्ट की मानें तो नेपोलियन ने वीकेंड में 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर (300 करोड़ रुपये) कमाए, जबकि हंगर गेम्स ने तीन दिन के दौरान 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर (250 करोड़ रुपये) कमाए थे. दो अन्य हॉलीवुड फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं इनमें  रेनेसां (27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और विश (26 मिलियन अमेरिकी डॉलर) हैं. वहीं एनिमल का ये रिकॉर्ड हिंदी फिल्म फ्रेटरनिटी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और कुछ ऐसा है जो लंबे समय तक रिकॉर्ड बुक में दर्ज रहेगा.



  • एनिमल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जीबीओसी)

  • शुक्रवार को एनिमल ने वर्ल्डवाइड  114 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

  • शनिवार को रणबीर कपूर की फिल्म ने दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये कमाए

  • रविवार को एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 116 करोड़ रुपये रहा

  • इसी के साथ एनिमल का वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन  340 करोड़ रुपये हो गया है.


यह भी पढ़ें: Urfi Javed का इंस्टाग्राम अकाउंट इस वजह से हो गया था सस्पेंड, अब हुआ रीएक्टिवेट, पोस्ट शेयर कर कहा- 'प्लीज डिसाइड कर लो'