Animal Worldwide Box Office Collection Day 5: दुनियाभर में भौकाल मचा रही 'एनिमल', 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, जानें रणबीर कपूर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Animal Worldwide Box Office Collection: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल देश ही नहीं पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के छह दिनों में वर्ल्डवाइड खूब नोट छाप लिए हैं.
![Animal Worldwide Box Office Collection Day 5: दुनियाभर में भौकाल मचा रही 'एनिमल', 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, जानें रणबीर कपूर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन Animal Worldwide Box Office Collection Day 5 Ranbir Kapoor Film earn 56 crores on Fifth Dat Globally cross 480 crores know collection Animal Worldwide Box Office Collection Day 5: दुनियाभर में भौकाल मचा रही 'एनिमल', 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, जानें रणबीर कपूर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/4c4015f244abc70985b98f4b160832b61701852925771209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Worldwide Box Office Collection Day 5: रणबीर कपूर की 'एनिमल' का फीवर देश ही नहीं पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार को देखने के लिए लोग क्रेजी हो रहे हैं और इसी के साथ सिनेमाघरों में 'एनिमल' को देखने के लिए खूब भीड़ उमड रही है. रिलीज के पांच दिन बाद भी फिल्म के तमाम शोज हाउसफुल जा रहे हैं जिसके चलते 'एनिमल' पर नोटो की बरसात हो रही है और ये अपने कैश रजिस्टर में हर दिन करोड़ों एड करती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'एनिमल' ने रिलीज के पांच दिनों में दुनिया भर में कितना कलेक्शन कर लिया है.
'एनिमल' ने रिलीज के पांच दिनों में वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
'एनिमल' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फायर बन चुकी है और ये फिल्म बुलेट से भी तेज रफ्तार से कलेक्शन कर रही है. फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म अपनी कमाई भी बढाती जा रही है. सैकनिल्क के मुताबिक रिलीज के छह दिनों के भीतर ही 'एनिमल' अब 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. दूसरे दिन 'एनिमल' की वर्ल्डवाइज कमाई 120 करोड़ रुपये रही.
- तीसरे दिन 'एनिमल' ने दुनियाभर में 120 करोड़ कमाए
- चौथे दिन 'एनिमल' की वर्ल्डवाइड कमाई 69 करोड़ रही
- वहीं पांचवें दिन यानी मंगलवार को 'एनिमल' ने दुनियाभर में 56 करोड़ का कलेक्शन किया है.
घरेलू बाजार में 300 करोड़ के करीब पहुंचीं 'एनिमल'
वहीं घरेलू बाजार की बात करें तो 'एनिमल' सिनेमाघरों में दहाड़ रही है फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में देश में सभी भाषाओं में 282 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के रिलीज के छठे दिन भी ताबड़तोड़ कारोबार करने की उम्मीद है और कहा जा रहा है कि 'एनिमल' बुधवार को 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिलहाल सभी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)