जापान और इंडिया ने मिलकर 31 साल पहले बनाई थी भगवान राम पर ये फिल्म, इस दिन होगी री-रिलीज
Ramayana The Legend of Prince Rama Re-Release: फिर से भगवान राम पर बनी इस कालजयी फिल्म को रिलीज किया जा रहा है, जिसके बारे में सुनते ही दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ गया है.
![जापान और इंडिया ने मिलकर 31 साल पहले बनाई थी भगवान राम पर ये फिल्म, इस दिन होगी री-रिलीज Anime film Ramayana The Legend of Prince Rama to re release in theatres on October 18 जापान और इंडिया ने मिलकर 31 साल पहले बनाई थी भगवान राम पर ये फिल्म, इस दिन होगी री-रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/9367a7101d370078c36676f5aa52251a1726757109008920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramayana: The Legend of Prince Rama Re-Release: भगवान राम पर बनी साल 1993 की एनीमे फिल्म 'रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' को फिर से रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं. ऐसे में फिर से भगवान राम पर बनी इस बेहतरीन एनीमे फिल्म को बिग स्क्रीन पर देखने का एक और मौका दर्शकों को मिलने वाला है.
कब रिलीज होगी 'रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा'?
इस फिल्म को 18 अक्टूबर को री-रिलीज किया जा रहा है. फिल्म हिंदी के अलावा इंग्लिश, तमिल और तेलुगु सहित कई दूसरी भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को साल 1993 में भारत के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मूल रूप से रिलीज किया गया था. इसे बाद में टीवी पर भी प्रसारित किया गया.
View this post on Instagram
'बाहुबली', 'बजरंगी भाईजान' और 'आरआरआर' जैसी सिनेमाई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए प्रसिद्ध महान पटकथा लेखक श्रीवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म की भव्यता को और बढ़ाते हुए इसमें जान डाल दी है.
गीक पिक्चर्स इंडिया के सह-संस्थापक अर्जुन अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि एनीमे में रामायण भारत-जापान सहयोग की ताकत का एक अभूतपूर्व प्रमाण है. राम की कालातीत कथा का यह नया और गतिशील चित्रण निस्संदेह सभी क्षेत्रों और हर आयु वर्ग के दर्शकों के दिलों को छूएगा, इस महाकाव्य को एक ऐसे तरीके से जीवंत करेगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया.
गीक पिक्चर्स इंडिया ने हाल ही में इसके टीजर और पोस्टर का अनावरण किया था. टीजर ने प्रशंसकों में इस फिल्म को देखने की इच्छा और जगा दी है.
View this post on Instagram
भारत और जापान ने मिलकर बनाई थी ये फिल्म
‘रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ जापान और भारत का संयुक्त निर्माण है. यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. यह भारतीय महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन कोइची सासाकी और राम मोहन ने किया था. इसका संगीत वनराज भाटिया ने दिया था.
फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के अवतार राजकुमार राम पर आधारित है, जो अपनी पत्नी सीता को बचाने के लिए यात्रा पर निकलते हैं, जिनका अपहरण राक्षस राजा रावण ने किया है. यह एक प्रमुख हिंदू ग्रंथ के शुरुआती एनिमेटेड चित्रणों में से एक है.
‘रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ दशहरा और दीपावली के भारतीय त्योहारों के मौसम में रिलीज हो रही है. गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह फिल्म देशभर के दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan क्यों पहनते हैं 'गंदे जूते'? वजह का हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)