शाहरुख खान, अजय देवगन की एक्ट्रेस जिनसे एक साथ दी 9 फ्लॉप फिल्में, फिर एक्टिंग छोड़कर चली गईं यूएस,अब करती हैं ये काम
Actress Gave Flop Films: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम नहीं किया है. एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसकी सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं थीं.
![शाहरुख खान, अजय देवगन की एक्ट्रेस जिनसे एक साथ दी 9 फ्लॉप फिल्में, फिर एक्टिंग छोड़कर चली गईं यूएस,अब करती हैं ये काम anjali jathar gave 9 continuous flops quit acting now bollywood Dance Academy in Raleigh शाहरुख खान, अजय देवगन की एक्ट्रेस जिनसे एक साथ दी 9 फ्लॉप फिल्में, फिर एक्टिंग छोड़कर चली गईं यूएस,अब करती हैं ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/75217428aa2cb7c7877fac045e0bbceb1722581010563355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress Gave Flop Films: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्हों अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि बाद में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया लेकिन सारी ही फिल्में फ्लॉप रहीं और उसके बाद इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने सिर्फ चार सालों तक ही इंडस्ट्री में काम किया और उसके बाद छोड़कर चली गईं. वो सिर्फ इंडस्ट्री नहीं बल्कि ये देश भी छोड़कर जा चुकी हैं और एक अलग काम कर रही हैं.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अंजलि जठर है. अंजिल सिर्फ एक एड से ही फेमस हो गई थीं. अंजलि ने अपने एक्टिंग करियर में सिर्फ 9 फिल्मों में काम किया था. जिनमे से एक भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अंजलि ने एक सोप का एड किया था जिसके बाद वो लिरिल गर्ल बन गई थी.
शाहरुख खान के साथ किया काम
अंजलि ने साल 1994 में आई फिल्म मदहोश से डेब्यू किया था. इस फिल्म में आमिर खान के भाई फैजल खान के साथ अंजलि नजर आईं थीं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. उसके बाद अंजलि की आजमाइश, गुंडाराज आई थी. इसके बाद वो शाहरुख खान के साथ त्रिमूर्ति में नजर आए थे. उनकी सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं थीं.
फिल्में छोड़ किया ये काम
अंजलि का नाम बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी से जुड़ा था. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने सगाई भी कर ली थी मगर ये रिश्ता टूट गया. इसके बाद अंजलि ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और कौशिक पॉल से शादी कर ली थी. उनका एक बेटा रियान भी है. अंजलि ने शादी के बाद ना सिर्फ इंडस्ट्री छोड़ी बल्कि इंडिया छोड़कर यूएस में शिफ्ट हो गईं. अब वो रैले में अपनी फैमिली के साथ शिफ्ट हो गई हैं और वहां डांस एकेडमी चला रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)