इंडस्ट्री में कॉर्नर किए जाने वाले बयान पर Priyanka Chopra की मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'फाइनली तुमने बोला...'
Anjula Acharia On Priyanka Chopra Statement: प्रियंका चोपड़ा के खुद को इंडस्ट्री में कॉर्नर किए जाने वाले बयान पर उनकी लंबे समय से मैनेजर रहीं अंजुला आचार्य का रिएक्शन सामने आया है.
![इंडस्ट्री में कॉर्नर किए जाने वाले बयान पर Priyanka Chopra की मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'फाइनली तुमने बोला...' Anjula Acharia Reacted Priyanka Chopras being Cornered in the Industry Statemen इंडस्ट्री में कॉर्नर किए जाने वाले बयान पर Priyanka Chopra की मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'फाइनली तुमने बोला...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/aeaa5e40631fbf3dbfb62ab444d850101680167184630368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने खुद को इंडस्ट्री में कॉर्नर किए जाने वाले बयान से सबको हैरान कर दिया था. अब इसे लेकर उनके इसी बयान पर उनकी लंबे समय से मैनेजर रहीं अंजुला आचार्य का रिएक्शन सामने आया है.
अंजुला ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि एक समय पर उन्हें भी प्रियंका के साथ न काम करने के लिए कहा जाता था. उन्होंने कहा, "न कहने वाले सिर्फ शोर हैं!" उन्होंने कहा कि वह जान गई थी कि प्रियंका एक "ग्लोबल स्टार" थी जब उन्होंने प्रियंका को पहली बार टीवी पर देखा था. प्रियंका ने हाल ही में एक पोडकास्ट में बॉलीवुड में "कॉर्नर" होने और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स के बारे में बात की.
Since #PriyankaChopra has finally spoken up, I would request everyone to read on of Anjula Acharia (PC's US manager)'s interview where she tells how when she signed PC for the talent deal, a group of Bollywood folks including a director producer and some actors (1/2)
— NMKAL (@AnmPClover) March 28, 2023
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फिल्मों में नहीं लिया जा रहा था क्योंकि उनके पास इंडस्ट्री में लोगों के साथ कुछ पंगा था. प्रियंका ने पोडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर डैक्स शेफर्ड से बात करते हुए ये सब कहा. प्रियंका उन्हें अपने समर्थन में आने का श्रेय भी दिया था. उन्होंने साझा किया था कि कैसे अंजुला ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में देखा था.
अंजुला पहले भी कर चुकीं हैं इस पर बात
एक साल पहले, अंजुला ने खुलासा किया था कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना चाहती थीं लेकिन इंडस्ट्री के लोग उन्हें इसके लिए मना कर रहे थे. फोर्ब्स के साथ बात करते हुए, अंजुला ने कहा था कि जब उन्होंने एक साथ काम करना शुरू किया तो प्रियंका के आसपास बहुत सारी 'नेगेटिविटी' थी. अंजुला ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ महत्वपूर्ण लोगों ने उन्हें प्रियंका के साथ काम न करने की चेतावनी दी, और उनसे कहा, "वह कभी काम पर नहीं जा रही हैं, मुझे नहीं पता कि तुम अपना समय क्यों बर्बाद कर रही हो."
बता दें कि अंजुला प्रियंका के साथ तब से हैं जब उन्होंने अमेरिका जाने और अमेरिकी सपने को जीने के लिए भारत छोड़ा था. प्रियंका और अंजुला ऑस्कर 2023 में साउथ एशियन एक्सीलेंस में भी साथ दिखी थीं.
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सिटाडेल की शूटिंग के दौरान सब भूल गई थीं एक्ट्रेस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)