Pavitra Rishta Season 2 Trailer out: कसौटियों का सामना करेंगे अर्चना और मानव, Vivek Dahiya की एंट्री से मचेगी इनकी जिंदगी में खलबली!
पवित्र रिश्ता सीजन 2 का ट्रेलर (Pavitra Rishta Season 2 Trailer) रिलीज हो चुका है. जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ इस बार भी मानव का किरदार निभाएंगे शाहीर शेख (Shaheer Sheikh).
Pavitra Rishta Season 2 Trailer: अर्चना और मानव... दो प्यार करने वालों का ऐसा पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) जिसने हर किसी के दिल को छू लिया था. सालों पहले जो कहानी अधूरी रह गई थी क्या वो इस बार पूरी हो जाएगी. क्या अर्चना और मानव फिर से एक होंगे. क्या सभी गलतफहमियों को दूर कर एक हो जाएंगे ये दो जिस्म और 1 जान. एक बार फिर अर्चना और मानव लोगों के दिलों में बसने के लिए तैयार हैं. पवित्र रिश्ता सीजन 2 का ट्रेलर (Pavitra Rishta Season 2 Trailer) रिलीज हो चुका है. जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ इस बार भी मानव का किरदार निभाएंगे शाहीर शेख (Shaheer Sheikh).
अकेले और अलग अलग चुनौतियों का करेंगे सामना
दुनिया को प्यार सिखाने वाले अर्चना और मानव के हिस्से में हमेशा प्यार की कमी रहीं. कुछ रिश्ते बनके भी नहीं बनते और कुछ रिश्ते टूट कर भी नहीं टूटते. मानव और अर्चना (Manav and Archana) की इस कहानी में ये दोनों ही बातें शामिल हैं. वो ना जुड़कर साथ हैं और ना टूटकर अलग हुए हैं. अलग होने के लिए साथ जुड़े अर्चना और मानव की कहानी इस बार और भी मजेदार होने वाली है और ये बात ट्रेलर से साफ है. ज़ी 5 पर पवित्र रिश्ता सीजन 2 (Pavitra Rishta Season 2) का आगाज होगा और इसका ट्रेलर अब सामने आ चुका है जो काफी दमदार लग रहा है. वहीं अंकिता और शाहीर की जोड़ी भी लोगों को इम्प्रेस करती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आया था पवित्र रिश्ता सीजन 1
2021 में ही पवित्र रिश्ता सीजन 1 जी 5 पर ही रिलीज हुआ था और ये दर्शकों को काफी पसंद आया था. सीजन 2 में इसी कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं इस बार अर्चना और मानव की जिंदगी में राजवीर नाम के शख्स की एंट्री से खलबली मचेगी. ये किरदार कोई और नहीं विवेद दहिया निभाने जा रहे हैं. ट्रेलर में उनकी भी झलक दिखाई गई है.
ये भी पढ़ेंः Watch: Kapil Sharma की फरमाइश पर Rishi Kapoor ने लगा दी थी डांट ! गुस्से में कह गए थे ये बात