Ankita Lokhande And Vikcy Jain Car: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अंकिता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें एक्ट्रेस अपनी शादी में ही जमकर धमाल मचाते नजर आ रही हैं. अंकिता और विक्की जैन 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस पहली बार अपने पति के साथ ससुराल जाते हुए स्पॉट हुईं. माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और नीले रंग की लहरिया साड़ी में अंकिता के चेहरे पर नई नवेली दुल्हन का नूर साफ देखा जा सकता है लेकिन इस मौके पर सारी लाइम लाइट उनकी कार ने चुरा ली.
अंकिता जब अपने ससुराल पहुंची तो वहां पहले से ही पैपराजी की भीड़ लगी हुई थी. उन्होंने अंकिता से कुछ फोटोज के लिए रिक्वेस्ट की, जिसके बाद एक्ट्रेस अपने पति के साथ कार से नीचे उतरकर आईं और कई फोटोज क्लिक करवाए. लेकिन इसके साथ ही सब लोगों की नजरें उनकी कार पर जाकर टिक गईं. नई नवेली दुल्हन अंकिता पति विक्की जैन के साथ जिस लग्जरी कार में पहुंची थीं उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. अंकिता Porshe 718 Boxster S कार में पहुंची थी, जब हमने इंटरनेट पर इसकी कीमत जानने की कोशिश की तो पता चला कि ये कार 1.26 करोड़ रुपये की है.
अंकिता और विक्की जैन की शादी मुंबई के ही फाइव स्टार में हुई हैं, जहां उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य पहुंचे थे. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत भी अपनी दोस्त को बधाई देने के लिए खास तौर पर उनके संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं थी. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुईं थीं. अंकिता ने कंगना के साथ फिल्म मणिकर्णिका में काम किया है.