सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन के एंगल से भी जांच कर रही है. जांच के दौरान ईडी ने दावा किया कि सुशांत के अकाउंट से उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे के फ्लैट की ईएमआई कट रही थी. अंकिता ने ईडी के इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि उनके फ्लैट की ईएमआई उनके अकाउंट से ही कटती है. इसका सबूत भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस मामले में उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन ने उनका समर्थन किया है.


अकिंता लोखंडे ने शनिवार को सबूत के तौर पर अपने फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के पेपर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर की थी. रजिस्ट्रेशन पेपर में बताया गया कि अंकिता ने ये फ्लैट 2013 में खरीदा था. इसके लिए उन्होंने 6 लाख 75 हजार रुपए की स्टाम्प ड्यूटी शुल्क भी जमा करवाया था. अंकिता की इस पोस्ट पर ब्वॉफ्रेंड विक्की जैन कमेंट किया. उन्होंने लिखा,"हैट्स ऑफ मिस लोखंडे." इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी शेयर किया.


यहां देखिए विक्की जैन का कमेंट-



अंकिता ने भी विक्की जैन के इस कमेंट पर रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा,"मेरी मजबूती बनने के लिए विक्की जैन धन्यवाद, धन्यवाद और धन्यवाद." इसके साथ अंकिता ने भी दिल वाली इमोजी शेयर किया. विक्की जैन के अलावा सुशांत के सिंह के फैंस ने भी अंकिता को सपोर्ट किया और उन्हें सुशांत की सही पसंद बताया.


यहां देखिए अंकिता लोखंडे का इंस्टाग्राम पोस्ट-





अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "मैं यहां सभी आशंकाओं को खारिज करती हूं. मैं एक पारदर्शी हूं. मेरेा फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेरे बैंक अकाउंट (01/01/2019 से 01/03/2020 की डिटेल्स है. मेरे बैंक अकाउंट से हर महीने मेरी ईएमआई कटती है, जिसे मैंने हाइलाइट किया हुआ है. इसके अलावा मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है."


सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त गणेश हिरवकर का आरोप, 'आत्महत्या नहीं, उनकी हत्या हुई'