माथे पर मुकुट और गले में फूलों की माला पहने दिख रही यह प्यारी सी गुड़िया अपने रिलेशनशिप के चलते हमेशा खबरों का हिस्सा बनी रही है. इन दिनों बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की पुरानी तस्वीरें शेयर करने का चलन काफी बढ़ गया है. टीवी से लेकर बॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी स्टार्स की पुरानी और बचपन की तस्वीरें देखना फैंस खूब पसंद करते हैं. रोजाना कोई ना कोई सितारा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता नजर आता है. आज इस लिस्ट में शुमार है बॉलीवुड और टीवी की टॉप एक्ट्रेस का चेहरा. बड़े पर्दे पर बेशक ये चेहरा इतना ना चमका हो लेकिन छोटे पर्दे का यह चेहरा दर्शकों की जान बन चुका है.
सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक गेम खेला जाए. इस गेम में आपको दो हिंट्स के जरिए इस एक्ट्रेस का नाम पहचानना होगा. अगर आप इन्हें अभी से पहचान गए हैं तो बहुत ही बढ़िया. लेकिन अगर नहीं तो हम आपको दो हिंट्स देंगे जिसके बाद इस एक्ट्रेस का नाम तुरंत जान जाएंगे. हिंट- यह एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति के साथ स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही है तो वहीं जल्द ही इस एक्ट्रेस का ऑल्ट बालाजी पर एक शो भी आने वाला है, जिसे प्रमोट करने वो कंगना रनौत के शो में पहुंची थी.
हम जानते हैं इन 2 हिंट्स के बाद आप इस एक्ट्रेस का नाम तुरंत जान गए होंगे लेकिन अभी भी जो इन्हें नहीं पहचान पाया है उनके लिए बता दें फोटो में दिख रही ये हसीना कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे हैं. अंकिता लोखंडे इन दिनों पति विक्की जैन के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं. तो वहीं जल्द ही वह ऑल्ट बालाजी पर अपना पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता 2 लेकर छाने वाली हैं. इस शो को प्रमोट करने के लिए हाल ही में अंकिता लोखंडे कंगना रनौत के लॉकअप में पहुंची थी.