अंकिता लोखंडे अपनी शादी के बाद से काफी खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें यह दोनों पति-पत्नी दम मारो दम गाने पर रेट्रो लुक के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि अंकिता और विक्की जैन यह मस्ती भरा डांस अपने पिता के सामने कर रहे हैं. जी हां वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पीछे उनके पिता सोफे पर अपना फोन चलाते दिख रहे होंगे. ऐसे में अपने बेटे और बहू की इन हरकतों को देख वो चुपचाप बैठे हैं. वीडियो में इन दोनों का अंदाज काफी निराला है. जहां हिल्स और गोगल्स पहने अंकिता रेट्रो लुक में दिखाई दे रही हैं. तो वहीं विक्की जैन ट्रैक सूट में कमर थिरकाते दिख रहे हैं.
खुले बालों में अंकिता का डांस बेहद कातिलाना है. तो वहीं विक्की कभी माइकल जैक्सन तो कभी रणवीर सिंह के अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो के एंड में आते-आते इन दोनों स्टार्स की हंसी निकल जाती है, लेकिन फिर भी ये अपना डांस कंटिन्यू करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा सारे मर्द एक साथ इसी गाने पर डांस करते हैं हैप्पी वूमेंस डे टू ऑल.
जबसे अंकिता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, तभी से फैंस लगातार इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं, फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इनके मस्ती भरे वीडियो पर कमेंट करते हुए लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. और इस कपल को बेस्ट कपल का खिताब दिए जा रहे हैं.
हाल ही में वह मंच के खास मौके पर अंकिता लोखंडे ने पति विकी जाएंगे साथ एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पति ने इस मुद्दे पर उन्हें क्या तोहफा दिया है इनका तोहफा बड़ा ही निराला है क्योंकि इस बार विकी जैन नींबू मिर्ची के मौके पर अपनी पत्नी को अपनी चुप्पी साधे रखने का वादा किया है साथ ही दूसरो पतियों से भी ये आग्रह किया है की आज आप चुप रहें और बीवी को बोलने दीजिए.