सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं और उनके यूं अचानक चले जाने से उनके करीबी दोस्त और परिवारवाले सदमे में हैं. सुशांत सिंह राजपूत मौत से पहले एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे. लेकिन रिया से पहले सुशांत ने एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को करीब 6 साल तक डेट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दोनों के रिश्ते को लेकर अलग-अलग तरह की बातें की जा रही हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने खुद ही सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था कि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती.


पिछले साल आई फिल्म मणिकर्णिका के समय अंकिता ने मीडिया को कई इंटरव्यू दिए. इस फिल्म की रिलीज के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए अंकिता को शुभकामनाएं दी थी. अंकिता ने भी सोशल मीडिया पर ही इसका जवाब भी दिया था.


इस दौरान स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके और सुशांत सिंह राजपूत के बीच टॉकिंग टर्म्स नहीं हैं. जिसका मतलब है कि ये दोनों आपस में बात नहीं करते थे. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद भी कभी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं किया.


इस इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था कि वो अब ब्रेकअप से उबर चुकी हैं और अब उन्हें लगता है कि ये इतना भी मुश्किल नहीं था. वहीं, सुशांत संग रियूनिट के बारे में अंकिता ने कहा था ये मुमकिन नहीं है. कुछ लोग ब्रेकअप के बाद भी दोस्त रहते हैं लेकिन उनके लिए मुमकिन नहीं है.


आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ही एक ऐसी लड़की थी जिसके बारे में सुशांत के पिता जानते थे. उनके पिता ने बताया कि वह रिया चक्रवर्ती के बारे में नहीं जानते थे.


केके सिंह ने सुशांत सिंह की एक्स-गर्लफ्रेंड रही अंकिता के बारे में भी कहा कि वह सिर्फ मुंबई में ही नहीं, पटना में भी उनसे मिलने आईं थी. सुशांत सिंह और अंकिता की मुलाकात टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर मुलाकात हुई थी और दोनों ने छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया. सुशांत की मौत के बाद अंकिता उनके मुंबई वाले घर पर दिखाई दी थीं. उन्होंने ये भी कहा कि वह कृति सेनन से भी मिले.