मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' शूटिंग के समय से लगातार विवादों में है. हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर कृष ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कि उन्होंने सोने जैसी फिल्म को चांदी बनाकर रख दिया. इस विवाद पर हाल ही में जब अंकिता लोखंडे से पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. हालांकि अंकिता ने यहां पर अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साथ कंगना ने न्याय किया है.


बता दें कि इस फिल्म में अंकिता ने झलकारी बाई का किरदार निभाया है. इस डेब्यू में अंकिता की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. पढ़ें रिव्यू


सोमवार शाम मुंबई में डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर अंकिता लोखंडे पहुंचीं. यहां पर उनसे जब फिल्म को दोबारा शूट करने और विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकती. मेरे जितने भी सीन बढ़ाए हैं वो कंगना ने ही बढ़ाए थे और मैंने कुछ री-शूट नहीं किया. मेरा जितना भी काम हुआ है कंगना ने बढ़ाकर मेरे लिए किया था. कंगना ने मेरे साथ जस्टिस किया है.''



ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ की कमाई कर ली है. इस कमाई से पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. अंकिता लोखंडे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हर तरफ से अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है. ये फिल्म ऐसी है ही कि सभी को देखनी चाहिए. ये अच्छी बात है कि लोग देख रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं.''


क्या है विवाद


इस फिल्म के डायरेक्टर राधाकृष्ण जगर्लामुदी (कृष) हैं. साथ ही डायरेक्शन का क्रेडिट कंगना रनौत ने भी लिया है. कृष ने जब फिल्म छोड़ दी तभी से उनके और कंगना रनौत के अनबन की खबरें थीं. फिल्म की रिलीज के बाद कृष ने अपना पक्ष रखा है. हाल ही में यह पूछे जाने पर कि 'मणिकर्णिका' का आपने कितना निर्देशन किया है, इसे लेकर कई अटकलें हैं तो कृष ने कहा, "आपका मतलब पर्दे पर देख रहे हैं क्या उससे है? मैंने फिल्म देखी है. मैं कहूंगा कि यह 70 फीसदी मेरी है. मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी. मुझे फिल्म के लिए और पूरी टीम के लिए जिन्होंने कड़ी मेहनत की उनकी खातिर चुप रहना पड़ा. लेकिन, अगर अब मैंने इस बारे में नहीं बोला कि कंगना ने फिल्म के साथ क्या किया तो मैं अपनी सारी मेहनत पर पानी फेर दूंगा. कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए. मैं कहूंगा कि मैंने जो निर्देशन किया था, वह शुद्ध सोने जैसा था. कंगना ने इसे चांदी में बदल दिया." यहां पढ़ें विस्तार से


यहां देखें VIDEO