कंगना के साथ फिल्म करने पर मिली अंकिता लोखंडे को सजा? सुशांत की 'एक्स' के पास नहीं है काम! कारण क्या है
Ankita Lokhande: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बड़े पर्दे पर शुरुआत करने के बाद अंकिता लोखंडे को अब काम नहीं मिल रहा है!
![कंगना के साथ फिल्म करने पर मिली अंकिता लोखंडे को सजा? सुशांत की 'एक्स' के पास नहीं है काम! कारण क्या है Ankita Lokhande punished for doing film with Kangana Ranaut? Sushant ex does not have work What is the reason कंगना के साथ फिल्म करने पर मिली अंकिता लोखंडे को सजा? सुशांत की 'एक्स' के पास नहीं है काम! कारण क्या है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/04d43de570125a84eb3edb01fe371e111678874843150632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना चेहरा है. टीवी सीरियल'पवित्र रिश्ता' में अंकिता ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में हलचल मचा दी. उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके संबंधों की अफवाहें उड़ीं. हालांकि, सुशांत और अंकिता अपने सीरियल के सेट पर प्यार में गिरफ्तार हुए. मगर अंकिता अब विक्की जैन की शादीशुदा पत्नी हैं. अंकिता अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
फिलहाल एक्ट्रेस खाली हैं मायानगरी में उन्हें काम नहीं मिल रहा है. अंकिता ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बड़े पर्दे पर शुरुआत की. 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद से अंकिता के पास और कोई काम नहीं है.
एक्ट्रेस को नहीं मिल रहे काम के ऑफर
इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर कहा, "मुझे जॉब के ऑफर बिल्कुल नहीं मिलते. मुझे पता है कि मेरे पास प्रतिभा है. लेकिन इंडस्ट्री में मेरा कोई 'गॉडफादर' नहीं है. 'मणिकर्णिका' के बाद खाली बैठी हूं. कई लोगों का कहना है कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी तो वे इसे नहीं करेंगे. मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है और इतने सालों में मैंने किसी से नौकरी नहीं मांगी. यह मेरे स्वभाव के खिलाफ है."
अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं अंकिता
लेकिन हाथ में काम न होने के बावजूद अंकिता अपनी निजी जिंदगी में खुश हैं. 2020 में सुशांत का निधन हो गया. डेढ़ साल बाद अंकिता ने उद्योगपति विक्की जैन से शादी कर ली. सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता के लव इंटरेस्ट विक्की हैं. शादी के बाद कभी घर में घरेलू फंक्शन में जाते, कभी पार्टियों में, तो कभी विदेश ट्रिप पर की तस्वीरें अंकिता सोशल मीडिया पर शेयर करती है.
यह भी पढ़ें: Satish Kaushik: सतीश कौशिक ने विकास के साथ जमकर किया था डांस, कारोबारी ने कहा- अचानक ही होती है ट्रेजेडी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)