Swatantrya Veer Savarkar Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर अपनी लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 22 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए हैं. वीर सावरकर के रोल के लिए एक्टर ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए थे. वहीं अंकिता लोखंडे ने फिल्म में वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का रोल निभया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म में अपनी उम्र से ज्यादा बड़े किरदार का रोल निभाने पर रिएक्शन दिया है. 


फिल्म में मिले रोल पर बोलीं अंकिता


एक्ट्रेस ने आज तक को दिए इंटरव्यू में वीर सावरकर में अपने रोल को लेकर कई बातें की हैं. इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वो इस सीरियस फिल्म में देख रहे है, बिना मेकअप, जूड़ा बांधे हुए. अक्सर एक्ट्रेसस अपनी इमेज के बारे में सोच कर ऐसे किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं होती हैं. आप इस रोल के लिए कैसे मान गईं.  


इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है मैं इतना सोचती नहीं हूं इमेज के बारे में. एक्ट्रेस ने आगे कहा- मुझे लगता है मैं ऐसी फिल्म करके अपने आप को एज एन एक्टर और परफॉर्म और अच्छे से दिखा सकती हूं. 



16 से 70 साल का रोल निभाना आसान नहीं
इसके आगे अंकिता ने कहा- मुझे लगता है मैं एक आर्टिस्ट हूं, और आर्टिस्ट का काम होता है जो मिले उसे अच्छे से करना. इस फिल्म में यमुना बाई किरदार बहुत अहम था. मेरे लिए जब ये रोल संदीप लेकर आए मुझे बस हां बोलना ही था. मैंने अपना ग्राफ उठाया है, 16 साल से 70 साल तक का रोल किया है. ये करना हर एक एक्टर का ड्रीम होता है. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे इस फिल्म में और रिंकल्स दिखाने थे.


बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अब तक इस फिल्म ने आठ दिनों में 8.25 करोड़ का बिजनेट कर लिया है. अब देखना ये है कि फिल्म 500 करोड़ कल्म में शामिल होने में कितना समय लगाती है. इस फिल्म को आनंद पंडित ने मोशन पिक्चर्स और लीजेंड स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. रणदीप हुड्डा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और साथ ही में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर का रोल निभाया है. 


ये भी पढे़ं: Rishabh Pant-Urvashi Rautela: ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर उर्वशी ने फाइनली कह दी ये बात