टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने शो पवित्र रिश्ता 2.0 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक लंबे रिलेशनशिप में रही हैं. बता दें कि दोनों के प्यार की शुरुआत पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी. हालांकि कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों अलग हो गए थे. वहीं अब अंकिता इस शो के सीजन 2 की शूटिंग कर रही हैं. और हाल ही में उन्होंने इसके सेट पर सुशांत को याद करते हुए एक नोट शेयर किया है.


अंकिता ने शेयर की इमोशनल पोस्ट


अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक साड़ी में तस्वीर पोस्ट की है. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘काश कभी मैं अपनी लाइफ में पीछे जा पाती, कुछ बदलने के लिए नहीं बल्कि कुछ चीजों को दोबारा महसूस करने के लिए. नॉस्टैलजिक महसूस कर रहीं हूं और मुझे अच्छा लग रहा है जहां से मैंने शुरुआत की थी वहीं आकर (मेरी जड़े/घर से दूर मेरा घर) मेरा ‘पवित्र रिश्ता’ का सेट. इस बार अकेले परफॉर्म करने के लिए गणपति बप्पा का आशीर्वाद चाहिए’.



व्हाइट साड़ी में नजर आईं अंकिता


तस्वीर में,अंकिता एक खूबसूरत सफेद साड़ी में दिखाई दे रही हैं. जिसमें सिल्वर सीक्विन डिटेलिंग की गई है. उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ पूरा किया है. इस पोस्ट में कई सेलेब्रिटीज ने उनके नए लुक को लेकर उनकी तारीफ भी की हैं.



अंकिता और सुशांत 6 साल तक रहे थे साथ


बता दें कि अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत छह साल तक रिलेशनशिप में थे. सीरियल पवित्र रिश्ता में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था. शो की वजह से दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी थी. इस शो में काम करते-करते दोनों का रिश्ता रील लाइफ से रियल लाइफ में बदल गया था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये कपल अलग हो गया. बता दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत ने आत्मह्तया कर ली थी. उनके आकस्मिक निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Saif Ali khan and Amrita Singh: बेपनाह प्यार, घरवालों से बगावत फिर भी हिस्से में आईं दूरियां, बड़ी फिल्मी है दोनों की असल कहानी


Mumbai Diaries 26/11 Review: मुंबई हमले के जख्म ताजा करती वेब सीरीज, दिखाती है अस्पताल में डॉक्टरों का संघर्ष