Ankita Vicky Wedding : टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज यानी 14 दिसंबर को अपने सपनों के राज कुमार से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. अंकिता आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग पूरे मराठी रीति-रिवाजों से सात फेरे लेने वाली हैं. बीते दिनों इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम देखने को मिली थी. पिछले तीन दिनों से अंकिता और विक्की के वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है.
इन फंक्शन की शुरुआत 11 दिसंबर से हुई थी पहले एक्ट्रेस ने अपने हाथों में अपने होने वाले पति विक्की (Vicky) के नाम की मेहंदी लगवाई थी, जिसके बाद 12 दिसंबर को इस कपल सगाई की और वहीं 13 दिसंबर को संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है. अंकिता की संगीत सेरेमनी में पूरी टीवी इंडस्ट्री शामिल हुई. साथ की कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी नजर आई थी. इस दौरान होने वाली दुल्हनियां ने जमकर डांस किया.
व्हाइट शिमरी लहंगे में अंकिता (Ankita Lokhande) ने खूब जलवे बिखेरे. एक्ट्रेस ने देवदास फिल्म के गाने डोला रे डोला, इश्क बिना क्या जीना, तुझमे रब दिखता है यारा समेत कई गानों पर सोलो परफॉर्म किया. सोलो के बाद एक्ट्रेस ने विक्की संग कपल डांस भी किया. इस दौरान दोनों रोमांटिक भी होते नजर आए. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
आपको बता दें शादी के फंक्शन की शरुआत से पहले एक्ट्रेस के पैर में चोट लगी थी लेकिन इसके बावजूद अंकिता ने जामकर डांस किया. इस क्यूट कपल की लव स्टोरी की बात करें तो पिछले चार सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. विक्की और अंकिता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. विक्की पेशे से एक बिजनसमैन और प्रड्यूसर हैं.