जब Ankita Lokhande को नहीं पसंद आती ससुराल की कोई बात, तो इससे जाकर करती हैं बुराइयां
Ankita Lokhande on Female Friends: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपन वेब सीरीज आम्रपाली के लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो सबसे ज्यादा अपनी गर्ल्स गैंग के साथ सेफ फील करती हैं.
![जब Ankita Lokhande को नहीं पसंद आती ससुराल की कोई बात, तो इससे जाकर करती हैं बुराइयां ankita lokhande talks about importance of female friends in her life says every secret is safe with them जब Ankita Lokhande को नहीं पसंद आती ससुराल की कोई बात, तो इससे जाकर करती हैं बुराइयां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/e474b548eba5bec7e79e18654c87f3921712747119231119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande on Female Friends: टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में नजर आई थीं. इसके बाद से एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी बिजी हो गया है. हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में अंकिता अपने पति वक्की जैन के साथ नजर आई हैं.
इससे पहले कपल 'बिग बॉस 17' में लड़ते- झगड़ते हुए नजर आया था. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि लड़कियों की लाइफ में 'फीमेल फ्रेंड्स' का होने कितना जरूरी होता है.
कौन हैं अंकिता की फीमेल फ्रेंड्स?
अंकिता ने द मेल फेमिनिस्ट शो में अपनी पर्सल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने कहा - 'मेरे ज्यादा दोस्त तो नहीं हैं. लेकिन तीन लोग मेरी लाइफ में सबसे स्पेशल हैं. इनमें से एक हैं मृणालिनी जो कि पवित्र रिश्ता सीरियल में मेरी को- एक्टर थीं. इसके अलावा अपरणा , आशना, और कंगना रनौत भी मेरी फीमेल गैंग की सबसे खास सदस्य हैं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'फीमेल फ्रेंड्स का हर लड़की की लाइफ में होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आप जो बातें अपने घर वालों से नहीं कर सकते वो उनसे कह सकत हैं. अगर आपको कभी अपने पति या सास की कोई बात पसंद नहीं आ रही है तो आपके लिए गर्ल गैंग एक सेफ ऑप्शन है'.
View this post on Instagram
बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में एक्ट्रेस का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम है 'ला पिला दे शराब '. अंकिता इसमें अनारकली लुक में दिखाई दे रही हैं और विक्की इसमें दिल टूटा आशिक बने हुए नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस अब ओटीटी पर भी अपनी वेब सीरीज 'आम्रपाली' से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस वेब सीरीज से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी अब सामने आ चुका है. आम्रपाली लुक में पीली और लाल साड़ी पहने अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वेब सीरीज को फिल्ममेकर संदीप सिंह ने बनाया है. इससे पहले अंकिता संदीप की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में काम कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)