सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि से पहले अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, यूजर्स ने बताया Hypocrite
सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि 14 जून को है. इस बीच, अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने उन्हें पाखंड़ी बताया. अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत छह साल तक रिलेशनशिप में रहे थे.
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत छह साल तक रिलेशनशिप में रहे. नियति ने उनके लिए कुछ और ही प्लान किया था और वे अलग हो गए. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे उनके परिवार के साथ खड़ी रहीं और न्याय की मांग की. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि है. इस बीच, अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं.
अंकिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा "यह गुडबाय नहीं है, जल्द ही मिलते हैं." इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में गुडबाय वाली इमोजी भी एड की है.
उनकी पोस्ट के बाद इस पोस्ट पर काफी रिएक्शन आए. उनके एक फैन लिखा, "अंकिता कभी भी लोगों के सामने असली दर्द नहीं दिखाती है .. वह हमेशा अपनी भूमिका की शोभा बनाए रखती है और सबसे महत्वपूर्ण उनका अपूरणीय व्यक्तित्व है."
यूजर ने अंकिता को कहा पाखंड़ी
वहीं, दूसरे यूजर ने उन्हें पाखंडी बताया. उसने लिखा, "अंकिता जानती हैं कि एसएसआर की पुण्यतिथि नजदीक है, बहुत प्रचार पा लिया एसएसआर के नाम पे! तो चलिए अब भूमिगत हो जाते हैं और बाद में वापस आते हैं! पाखंडी"
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी लिया है ब्रेक
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा था कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने कहा था कि वह एक महीने के लिए एकांतवास में जा रही हैं और शांति के साथ यादों को संजोएगी. 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. सुशांत बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके मिले थे. तब से उनकी मौत के मामले में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-
Varun Dhawan ने घर पर सेलिब्रेट किया भतीजी नियारा का बर्थडे, फैमिली के साथ ये प्यारी तस्वीरें वायरल
Balika Vadhu के नए सीजन में अविका गौर की जगह हो सकती हैं इस एक्ट्रेस की एंट्री, जल्द होगा ऐलान