Annu Kapoor Discharged From Hospital: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की बात की जाए तो उसमें अन्नू कपूर का नाम जरूर शामिल होता है. बीते 26 जनवरी को अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी. सीने में तेज दर्द की शिकायत  के कारण अन्नू कपूर को आनन-फानन में दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. ऐसे में अब अन्नू कपूर के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है क्योंकि वेटर्न एक्टर को रविवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 


हॉस्पिटल से हुई अन्नू कपूर की छुट्टी


26 जनवरी तड़के सुबह ये खबर सामने आई थी कि अन्नू कपूर को भयंकर सीने में दर्द उठा है, जिसके चलते एक्टर की हालत बिगड़ गई और उन्हें फौरन दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां 2 दिनों तक अन्नू कपूर का इलाज कार्डियलजी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स जीपीएस साहनी, रजनीश जैन, राजीव पासी, बीएस विवेक और सुशांत वट्टल की टीम की देखरेख में चला.


मिली जानकारी के मुताबिक अब अन्नू कपूर बिल्कुल ठीक हैं और पहले से काफी ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं. जिसके चलते 29 जनवरी रविवार को अन्नू कपूर की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है. ये जानकारी इस हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ अजय स्वरुप ने मीडिया को दी है. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि अन्नू कपूर के लिए फैंस की दुआ रंग लाई हैं और वह अब एक दम ठीक हो गए हैं. 


इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं अन्नू कपूर


हिंदी सिनेमा के सदाबहार एक्टर के तौर पर मशहूर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है. 40 साल के लंबे फिल्मी करियर में अक्सर अन्नू कपूर ने सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है. इस दौरान अन्नू कपूर ने फिल्म मंडी, उत्सव, दामुल, डर, तेजाब, एलान ए जंग, जमाई राजा, चालबाज, मुआवजा जमीन का, ड्रीम गर्ल, अर्जुन, ऐतराज और सूरज पर मंगल भारी जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 


यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले - 'आज भी इग्नोर करने का होता है पछतावा'