Annu Kapoor Hospitalized: फेमस सिंगर और एक्टर अन्नू कपूर को सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर संजय स्वरूप ने बताया कि चेस्ट प्रॉब्लम की वजह से अन्नू कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्नू कपूर के मैनेजर ने एबीपी न्यूज को बताया कि हार्ट अटैक नहीं आया था, सीने में दर्द और कंजेशन था और इसीलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है और दोनों फिलहाल साथ में खाना खा रहे हैं.


मल्टीटैलेंटेड एक्टर हैं अन्नू कपूर


अन्नू कपूर एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के सिंगर है. इसके अलावा वह डायरेक्टर, रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट भी रह चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को 100 से ज्यादा फिल्में दी हैं. इसके साथ-साथ वह टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और टीवी एकेडमी अवॉर्ड जीते हैं.