Annu Kapoor On Health Issue: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की बात की जाए तो उसमें अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का नाम जरूर शामिल होगा. बीते महीने में अन्नू कपूर को सीने में शिकायत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां एक्टर को दो-तीन इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. उसके बाद पता लगा कि अन्नू कपूर को हार्ट अटैक आया था. इस बीच अब अन्नू कपूर ने उपने हेल्थ अपडेट को लेकर खुलकर बात कही है. 


हेल्थ अपडेट पर बोले अन्नू कपूर


हाल ही में अन्नू कपूर ने एक साहित्य प्रोग्राम में शिरकत की है. जहां अन्नू कपूर अपनी अगली बुक कवर लॉन्च के लिए मौजूद रहे. इस बीच अन्नू कपूर से हार्ट अटैक के दिन को लेकर सवाल पूछा गया, जिसको लेकर अन्नू कपूर खुलकर बातचीत की है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अन्नू कपूर ने बताया है कि- वह एक दिल का दौरा था, अब मैं ठीक हो रहा हूं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. साथ ही चीजें अब पहले से भी काफी बेहतर नजर आ रही हैं.' इतनी जल्द काम पर लौटने को लेकर अन्नू कपूर ने बताया है कि- 'मुझे अपने दायत्व का एहसास है. मानता हूं कि स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है. 


मेरे जीवन में चीजें कभी आसान नहीं रही हैं और जो संघर्ष करते हैं वो आगे बढ़ते हैं.' मालूम हो कि 27 जनवरी को अन्नू कपूर को सीने में तेज दर्द की शिकायत को चलते अन्नू कपूर को दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट कराय गया था. हालांकि अन्नू कपूर ने अपने स्वास्थ्य को ठीक होने की कामना करने वालों को धन्यवाद भी कहा है. 


इन फिल्मों में नजर आएंगे अन्नू कपूर 


इसके अलावा बात की जाए अन्नू कपूर के आने वाली फिल्मों के बारे में तो अन्नू कपूर इस साल सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) में नजर आएंगे. इसके साथ ही अन्नू कपूर (Annu Kapoor) धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त 'नॉनस्टॉप धमाल' (Non Stop Dhamaal) में भी अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे. 


यह भी पढ़ें- Shehzada Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ‘शहजादा’, जानें कार्तिक की फिल्म ने कितना बिजनेस किया