दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर काफी बेबाकी से अपने विचार  सोशल मीडिया पर व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में उन हस्तियों के बारे में बात की, जो कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच अपनी वेकेशन को फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे छुट्टी पर जाते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर दिखावा नहीं करना चाहिए.


अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भूखों लोगों के सामने लैविश फूड खाना से लेकर वेकेशन की तस्वीरें शेयर करना निंदनीय है. उन्होंने उन लोगों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि वे अमीर हैं और इसे अफोर्ड कर सकते हैं, उनकी खूबसूरत बॉडी है. उन्होंने कहा कि ये शो ऑफ करना अच्छा नहीं लगता है. 


सेलेब्स की तस्वीरों पर ध्यान देने वालों की आलोचना


अन्नू कपूर ने उन लोगों की भी आलोचना की जो सोशल मीडियाय पर सेलेब्स की वेकेशन तस्वीरों पर ध्यान देते हैं. अन्नू कपूर ने पिछले महीने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा,"मैं जीवन के सभी क्षेत्रों के अमीर और प्रसिद्ध लोगों और मीडिया से विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वे विदेशी स्थानों पर छुट्टियां मनाते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट न करें, जबकि दुनिया का अधिकांश हिस्सा महामारी से पीड़ित है. किसी को जला के मज़लूमों की बद्दुआ क्यों लेना?"


यहां देखिए अन्नू कपूर का ट्वीट-






कई सेलेब्स भी कर चुके हैं आलोचना


इससे पहले श्रुति सेठ और  नवाजुद्दीन  सिद्दकी समेत कई कलाकारों ने भी उन सेल्बेस पर निशाना साधा है जो कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच मालदीव में वेकेशन वाली तस्वीरें शेयर कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें-


कैट योगा को लेकर जैकलीन ने किया मजेदार पोस्ट, इंटरनेट पर हो रहा है वायरल


प्रियंका चोपड़ा की रेड ड्रेस ने जीता फैन्स का दिल, एक्ट्रेस ने मैनेजर अंजुला को यूं किया बर्थडे विश