Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों का हर किसी को इंतजार है. कल शादी के बाद इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की जिसे देखकर इस जोड़ी पर हर किसी का दिल आ गया. अब इस कपल की शादी की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिसमें ये सितारे अपनी टीम के साथ नज़र आ रहे हैं.


ये तस्वीर रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये तस्वीर 14 नवंबर की है जिस दिन रणवीर और दीपिका ने कोंकणी रीति रिवाज से शादी रचाई. इस तस्वीर में ये दोनों सितारे अपनी टीम और दोस्तों के साथ नज़र आ रहे हैं.



शादी के कल दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की. दिलचस्प ये रहा कि इन्होंने सिंधी और कोंकणी दोनों शादियों की एक-एक तस्वीर शेयर की. इन तस्वीरों में ये दोनों सितारे इतने खूबसूरत नज़र आ रहे हैं कि आप भी कह उठेंगे कि नज़र ना लगे.


ये तस्वीर कोंकणी परंपरा से हुई शादी की है जिसमें ये दोनों ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आ रहे हैं.  इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण रेड और गोल्डेन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी में नज़र आईं. दीपिका के माथे पर मांग टीका, कानों में झुमके और माथे पर लाल बिंदी उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे थे.



वहीं रणवीर सिंह इस दौरान पूरे ट्रेडिशनल अवतार में दिखे. रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता और मुंडु पहना. साथ ही वो माथे पर मुंडावल्या भी पहने हुए थे. उनके माथे पर तिलक लगा हुआ था. गले में फूलों की माला और फिर चेहरे पर मुस्कुराहट... ये तस्वीर शादी को लेकर उनके उत्साह को साफ जाहिर कर रहा था.



वहीं 15 नवंबर को इस जोड़े ने सिंधी रीति रिवाज से शादी रचाई. माथे पर टीका, नाक में नथ और हाथों में चूड़ा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. दीपिका ने माथे पर जो चुनरी डाली थी उस पर लिखा था- सदा सौभाग्यवती भव:.



इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में हुई. शादी दो रीति रिवाजों से हुई. इस शादी में करीब 40 लोग शामिल हुए.


ये दोनों सितारे बेंगलुरू में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.