Aryan Khan संग सेल्फी लेने वाले NCB के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
क्रूज शिप और हाईप्रोफाइल ड्रग मामले में NCB के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया गया है.
क्रूज शिप के हाई प्रोफाइल ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का एक और मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले किरण गोसावी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान संग सेल्फी लेने को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुका है.
किरण गोसावी के खिलाफ दर्ज हुई FIR
किरण गोसावी पर युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने को लेकर लाखों की ठगी करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र की केलवा पुलिस ने गोसावी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही गोसावी के खिलाफ महाराष्ट्र में धोखाधड़ी एवं अन्य आरोप में दर्ज मामलों की संख्या चार हो गई है.
ताजा मामले में गोसावी के खिलाफ पालघर में केलवा पुलिस ने दो युवकों की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात के लिए FIR दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, मामले में पीड़ित उत्कर्ष तारे और आदर्श केनी 2018 में गोसावी के संपर्क में आए थे और मलेशिया के कुआलालंपुर में होटलों में नौकरी दिलाने के बहाने उनसे 1.65 लाख रुपये ठगे गए थे.
पैसे लेकर बनाया फर्जी टूरिस्ट वीजा और फ्लाइट टिकट
शिकायत के मुताबिक बताया गया है कि गोसावी ने कथित तौर पर दोनों से पैसे लेकर फर्जी टूरिस्ट वीजा और फ्लाइट टिकट दिया था. जब दोनों पीड़ित कुआलालंपुर जाने के लिए कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुई इस ठगी का पता चला. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उनके दस्तावेजों और टिकटों की जांच के बाद उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया था.
जिसके बाद तारे और केनी ने केलवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, पुलिस ने तीन साल बाद भी गोसावी के खिलाफ कोई कार्रवाई या आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया था. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है.
आर्यन के साथ सेल्फी हुई थी वायरल
बता दें कि गोसावी का नाम कथित क्रूज ड्रग मामले के बाद सबसे पहले तब सामने आया जब उसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उस समय कई लोगों का लगा था कि वह एनसीबी का अधिकारी है. ब्यूरो ने बाद में साफ किया कि वह एक निजी जासूस और एक प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक है और क्रूज मामले में 10 स्वतंत्र गवाहों में से एक है.
इसे भी पढ़ेंः
Anushka Sharma ने शेयर की बेटी Vamika के 6 महीने पूरे होने पर स्पेशल फोटोज, Virat कोहली भी फ्रेम में आये नज़र