‘मोलेस्टर’ कहने वाले ट्रोल को अर्जुन कपूर ने दिया करारा जवाब
इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनकी छोटी बहन अंशुला को माइग्रेन अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बहन की बीमारी के बारे में पता चलते ही अर्जुन कपूर ने फिल्म के मेकर्स से बात की और मुंबई के लिए रवाना हो गए. अर्जुन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया, ''शुला की तबीयत में अब काफी सुधार आ रहे हैं. अर्जुन अभी बहन के साथ ही हैं और वो तब तक साथ रहेंगे जब तक कि अंशुला पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती.जब अर्जुन ने प्रोडक्शन टीम से बात की तो उन्होंने उन्हें जाने के लिए कहा. अर्जुन ने निर्माताओं से कहा है कि वो नेपाल शेड्यूल की शूटिंग वो एक दिन पहले ही खत्म कर देंगे और डबल शिफ्ट में काम करेंगे ताकि उनका नुकसान न हो. ''
दादी ने ढूंढ ली है अर्जुन कपूर के लिए दुल्हनियां, परिणीति चोपड़ा को बनाना चाहती हैं बहू
अंशुला की तबीयत में अब काफी सुधार आ रहे हैं. अर्जुन अभी बहन के साथ ही हैं और वो तब तक साथ रहेंगे जब तक कि अंशुला पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती. वहीं मुंबई मिरर से बात करते हुए अर्जुन ने कहा'' अंशुला की तबीयत ठीक है उसे बस थोड़े और आराम की जरूरत है. उसने मुझे ये समझाने की हर मुमकिन कोशिश की कि वो ठीक है और मैं अपना का पूरा कर लूं, लेकिन मैं उसे खुद ठीक होते हुए देखना चाहता हूं.
अर्जुन कपूर ने फैन के लिए सीखी साइन लैंग्वेज, शेयर किया ये खास VIDEO