Anshula Kapoor: अंशुला कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी Insecurity, जीजा Anand Ahuja ने कमेंट कर कही ये बात
Anshula Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात करना शुरू किया है. साथ ही उनकी बहन अंशुला कपूर भी इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं.
![Anshula Kapoor: अंशुला कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी Insecurity, जीजा Anand Ahuja ने कमेंट कर कही ये बात Anshula Kapoor shared her security by sharing the video, brother-in-law Anand Ahuja said this by commenting Anshula Kapoor: अंशुला कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी Insecurity, जीजा Anand Ahuja ने कमेंट कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/c804d101081be14ae0d8cccc18fb7fc3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anshula Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात करना शुरू किया है. साथ ही उनकी बहन अंशुला कपूर भी इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. हाल ही में अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी सबसे बड़ी इन्सिक्योरिटी के बारे में बात की.
अंशुला ने अपनी असुरक्षा को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने हैरी स्टाइल्स द्वारा 'कीप ड्राइविंग' पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो अपने आर्म्स को दिखाती नजर आ रही हैं. अंशुला ने कैप्शन में लिखा है, "इस वीडियो को 65799 बार पोस्ट करने पर विचार किया, क्योंकि मेरी बाहें (आर्म्स) मेरी सबसे बड़ी असुरक्षाओं में से एक हैं. बिना बाजू का कुछ भी पहनना (यहां तक कि घर पर भी) मुझे अभी भी परेशान/असुविधाजनक बनाता है! मेरी स्क्विशी बाहें और खिंचाव के निशान प्राकृतिक मानवीय चीजें हैं ... वे मुझे, मैं बनाते हैं! तो शायद यह समय है कि मैं जो कुछ भी पहनना चाहती हूं उसे पहनूं, और बस इसके साथ रहूं? यह मेरे पास एक पल है .. पूरी तरह से टोंड बाहों का इंतजार बेकार है - मैं उसके लिए इंतजार नहीं कर रही हूं! ”.
View this post on Instagram
अंशुला के इस पोस्ट पर उनके परिवार और फैंस दोनों ने ही खूब प्यार बरसाया है. चाचा संजय कपूर से लेकर जीजा आनंद अहूजा ने उनके इस वीडियो को सराहा है. आनंद आहूजा ने कमेंट में लिखा, अपनी कमियों के बारे में खुलकर बात करना काबिले तारीफ है. शुक्रिया तुमने ऐसा किया. इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने भी उनकी इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अंशुला कपूर भाई अर्जुन कपूर के काफी करीब हैं. दोनों अपने इस खास बॉन्ड को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं.
यह भी पढ़ें
Raj Babbar Birthday: राज बब्बर ने इन फिल्मों में छोड़ी अपने अभिनय की छाप, ये रोल हमेशा रहेंगे याद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)