Ant-Man And The Wasp Quantumania Box Office: मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों का इंतजार भारतीय दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से रहता है. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए हाल ही में हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' (Ant-Man And The Wasp Quantumania) को रिलीज किया गया है. हर बार की तरह इस बार भी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' शानदार प्रदर्शन कर रही है.
दो दिन में 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' ने इंडिया में दिखाया कमाल
हमेशा ये देखा जाता है कि जब भी कोई मार्वल यूनिवर्स की फिल्म इंडिया में रिलीज होती है तो उसका दबदबा काफी ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ कमाल 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' ने भी दिखाया है. रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ से ज्यादा की शानदार ओपनिंग हासिल करने वाली 'एंट मैन' की इस तीसरी किश्त ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि भारत में मार्वल स्टूडियोज की फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं.
गौर करें 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' के दूसरे के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 9.80 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके चलते 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' का दो दिन में कुल कलेक्शन 19 करोड़ से आस-पास पहुंच गया है.
'शहजादा' से आगे निकली 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया'
बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'शहजादा' और 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' शुक्रवार 17 फरवरी को एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं. ऐसे में 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' ने कहीं न कहीं 'शहजादा' (Shehzada) को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मालूम हो कि 'शहजादा' ने अब तक रिलीज के दो दिन में करीब 16 करोड़ की कमाई की जबकि 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' (Ant-Man And The Wasp Quantumania) ने 19 करोड़ का बिजनेस किया है.