नई दिल्ली: पॉल रूड की फिल्म 'ऐंट मैन एंड द वास्प' शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई है,. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म के प्रदर्शन से साफ है कि देश में अब हॉलीवुड फिल्मो का चार्म बढ़ता जा रहा है. भारत में रिलीज के महज तीन दिनों में इस फिल्म ने 19 करोड़ की कमाई की है. पेटन रीड द्वारा निर्देशित फिल्म 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर' और 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' के बीच के घटनाक्रमों पर आधारित है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की अक तक की कमाई के सभी आंकड़े साझा किए हैं.


Box Office पर दो बायोपिक में हो रही टक्कर, जानिए कमाई में किसने मारी बाजी


फिल्म की कमाई की बात करें तो शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपेनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपए अपने नाम किए. वीकेंड की बात करें तो रविवार को फिल्म ने 6.80 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इसके साथ ही तीन दिनों में इस फिल्म ने 19.30 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर ली है. बता दें कि शुक्रवार को इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर दिलजीत दोसांझ की 'सूरमा' भी रिलीज हुई थी.





इसके साथ ही फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 24.74 करोड़ रुपए है. बता दें कि इस फिल्म में माइकल पेन और मिशेल फीफेर भी हैं. 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर', 'डेडपूल' और अब 'ऐंट मैन एंड द वास्प' के प्रदरेशन को देखते हुए साफ है कि भारत में हॉलीवुड फिल्मों की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. मार्वल कॉमिक्स के लगभग सारे सुपरहीरोज़ को मिलाकर बनी एवेंजर्स फ़िल्म सीरीज़ की अबतक की सबसे बड़ी फ़िल्म ‘एवेंजर्स- इनफिटी वॉर’ के क्लाइमेक्स में एक-एक करके कई सुपहीरोज़ “शब्दश:” मिट्टी में मिल जाते हैं.


बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में 'संजू' ने ‘सुल्तान’ को दी पटखनी, ‘पद्मावत’ को भी पछाड़ा


फिल्म ख़त्म होने के बाद जब फैंस सदमे से उबर रहे थे तब उनके ज़ेहन में एक बड़ा सवाल था कि जब थानोस (जोश ब्रोलिन) इस फिल्म में मौजूद सुपरहीरोज़ में से आधों को मारकर दुनिया की आधी आबादी को भी मिटा रहा था तब एंट मैन कहां था? पेट्रॉन रीड द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने तीन स्टार दिए हैं. यहां पढ़े फिल्म का पूरा रिव्यू.