Paul Rudd on RRR: मार्वल के फैंस को एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटोमेनिया फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस दौरान एंट-मैन स्टार पॉल रुड ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी डाइट और पसंदीदा फूड आइटम्स के बारे में बताया. साथ ही, अपनी फेवरेट भारतीय फिल्म के बारे में भी जानकारी दी. रुड ने कहा कि उन्हें एसएस राजामौली की आरआरआर सबसे ज्यादा पसंद है.


मार्च 2022 में रिलीज हुई थी RRR


बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर मार्च 2022 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से यह फिल्म लगातार धूम मचा रही है. गोल्डन ग्लोब 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड जीतने के बाद यह फिल्म 95वें अकैडमी अवॉर्ड में भी नॉमिनेट हो चुकी है. यह फिल्म अभिनेता पॉल रुड को भी काफी पसंद आई, जो इस वक्त मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटोमेनिया की वजह से सुर्खियों में हैं.


आरआरआर की जमकर की तारीफ


बातचीत के दौरान पॉल रुड ने बताया कि उन्होंने एसएस राजामौली की आरआरआर देखी. अभिनेता के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद इसे अमेरिका में काफी पसंद किया गया. इंटरव्यू में जब पॉल से उनकी पसंदीदा भारतीय फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वह फिल्म इस वक्त ऑस्कर में विचाराधीन है. हर कोई इस फिल्म को पसंद कर रहा है. यह आरआरआर ही है.'


 






भारतीय फिल्मों के बारे में कही यह बात


जब पॉल को बताया गया कि ऑस्कर में भारत की ओर से दो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं तो उन्होंने कहा कि दोनों बेहद खूबसूरत फिल्में हैं. इन दोनों फिल्म निर्माताओं पर गर्व है, जो इतना बड़ा बदलाव लाए.


ऐसी है एंट-मैन की कहानी


एंट-मैन एंड द वास्प में सुपर हीरो स्कॉट लैंग (पॉल रुड) और होप वैन डायन (इवांगेलिन लिली) ने अपने रोमांचक सफर में एक बार फिर वापसी की है. इस फिल्म को पीटन रीड ने डायरेक्ट किया है. वहीं, केविन फिगे और स्टीफन ब्रौसार्ड ने प्रॉड्यूस किया है.


महाशिवरात्रि पर दीपिका-प्रभास के फैंस को तोहफा, दमदार पोस्टर के साथ Project K की रिलीज डेट अनाउंस