Malaika Arora Arjun Kapoor Dance Video: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हर कोई एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहा है. वहीं अब एक्टर मोहित मारवाह की वाइफ अंतरा मारवाह ने भी मलाइका को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसके लिए अंतरा ने एक्ट्रेस का उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया.
अंतरा मारवाह ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
अंतरा मारवाह मलाइका अरोड़ा की काफी अच्छी दोस्ती है. ऐसे में अपने दोस्त के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए अंतरा ने एक धमाकेदार डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंतरा ने लिखा – ‘सबसे कूल इंसान को हैप्पी बर्थडे..” अब अंतरा का शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में मलाइका ने लगाए अर्जुन के साथ ठुमके
दरअसल वीडियो में मलाइका अरोड़ा अकेले नहीं बल्कि अपने हैंडसम मैन अर्जुन कपूर के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों मलाइका के गाने ‘होंठ रसीले’ पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रहे हैं. मलाइका वीडियो में रेड और ब्लैक कॉम्बिनेशन की आउटफिट पहने हुए. जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बूट कैरी किए है. वहीं अर्जुन इसमें ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लैक कोट पहने हुए है. दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए बहुत ही कमाल लग रहे हैं. वीडियो अब यूजर्स जमकर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं. साथ ही ये सवाल कर रहे हैं कि दोनों शादी कब कर रहे हो..
अर्जुन ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ये खबरें सामने आ रही थी कि मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन आज मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर इन खबरों को खारिज कर दिया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा - ‘हैप्पी बर्थडे बेबी...हमेशा आपका साथ दूंगा...’
ये भी पढ़ें-