'अंर्तध्वनी : द इनर वॉइस' की फिल्म फेस्टिवल में धूम, मिले दो बड़े अवॉर्ड्स
'अंर्तध्वनी- द इनर वॉइस' फिल्म के लिए एके बीर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार और फिल्म की लीड एक्ट्रेस स्वप्न पति को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
'अंर्तध्वनी- द इनर वॉइस' फिल्म के लिए एके बीर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार और फिल्म की लीड एक्ट्रेस स्वप्न पति को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. इससे पहले इस फिल्म की कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी तारीफ हो चुकी है. वहीं डायरेक्टर एके बीर को पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
20 जनवरी, 2020 को इस फिल्म की स्क्रीनिंग राजस्थान के जयपुर में रखी गई थी. एक्ट्रेस स्वप्ना पति ने कहा, ''यह मेरे लिए बहुत बड़ा आश्चर्य था और नए साल का सबसे अच्छा उपहार भी. मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. मैं अपने निर्देशक और निर्माता के साथ RIFF के सम्मानित जूरी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया.''
उन्होंने आगे कहा ''पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक और 9 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के साथ काम करते हुए, श्री एके बीर मेरे लिए बहुत लकी साबित हुए और मुझे वास्तव में इस फिल्म की शूटिंग करना बहुत अच्छा अनुभव था. पहली बार, मैंने एक सब्जेक्टिव फिल्म बनाई, जो हमारी पौराणिक कथाओं से ली गई है. इस फिल्म के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे निर्देशक ने जो कल्पना की थी, उसे कई देशों में सराहा जा रहा है.''
इस फिल्म में गौरव पासवाला, स्वप्न पति और तलविंदर सिंह प्रमुख भूमिका में हैं और यह 24 एफपीएस एलएलपी एंटरटेनमेंट और राजेश कुमार मोहंती द्वारा निर्मित है.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड