Antim Film Promotion: अपने सबसे करीबी बॉडीगार्ड Sheraa की बात पर भड़कते दिखाई दिए Salman Khan, बोले 'आज तो ये गया'
Salman Khan Share Video: सलमान खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका दबंग अंदाज दिखाई दे रहा है.
![Antim Film Promotion: अपने सबसे करीबी बॉडीगार्ड Sheraa की बात पर भड़कते दिखाई दिए Salman Khan, बोले 'आज तो ये गया' Antim film promotion, Salman khan share video with bodyguard sheraa Antim Film Promotion: अपने सबसे करीबी बॉडीगार्ड Sheraa की बात पर भड़कते दिखाई दिए Salman Khan, बोले 'आज तो ये गया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/a312a8aa011b865a8e2660e9478ecfdc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Share Video With Bodyguard Sheraa: बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' आज देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं. इस बीच सलमान खान इस का अपने ही अंदाज में प्रमोशन करते दिखाई दिए. सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका दबंग अंदाज दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में वो शेरा पर भड़कते हुए दिख रहे हैं और कहते हैं कि आज तो ये गया.
सलमान खान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कमरे में है और टेबल का सहारा लेकर खड़े हुए हैं. वहीं उनका सबसे भरोसेमंद और करीबी बॉडीगार्ड शेरा उनके पीछे खड़ा हुआ है दोनों ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं. वीडियो में सलमान कुछ सोच रहे होते हैं तभी शेरा पहले अपनी ओर इशारा करते हुए कहता है कि, "जिस दिन इस सरदार की हटेगी ना उस दिन सबकी फटेगी..आज इस सरदार की हट गई है..." इसके बाद पीछे से आवाज आती है "तू तो गया. तेरा तो काम हो गया बेटे" इसके बाद शेरा एक बार फिर यही डायलॉग सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं लेकिन सलमान को उनके बारे में पता चल जाता है और फिर वो अपने दबंग स्टाइल में पूछते हैं कि "पहले इसमें अपनी तरफ इशारा किया था ना...आज तो ये गया..."
सलमान का ये वीडियो वाकई मजेदार है, जिसपर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी कमेंट किया. एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने इस पर लाफिंग इमोजी शेयर किया. वहीं फैंस भी इसे खूब लाइक कर रहे हैं. 'अंतिम' फिल्म में सलमान खान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी नजर आएंगे. ये पहली बार है जब आयुष शर्मा, सलमान स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Beach पर Nia Sharma के इस बोल्ड अंदाज ने बजाई फैन्स के दिलों की घंटी, देखें फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)