नेपोटिज्म को लेकर आशिकी फेम अनु अग्रवाल आईं आगे, किए कई हैरान करने वाले खुलासे
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड की स्याह सच्चाइयां सामने आ रही हैं.आशिकी गर्ल फेम अदाकारा अनु अग्रवाल का भी इस फेहरिस्त में नाम जुड़ गया है.
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और माफिया राज को लेकर बहस तेज हो गई है. इस कड़ी में एक और 90 की दशक की मशहूर अदाकारा का नाम जुड़ने जा रहा है. जिन्होंने बॉलीवुड की रोशन दुनिया की हकीकतों को उजागर किया है.
आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड की कड़वी सच्चाइयों, अवार्ड समारोह में होनेाला भेदभाव, ईर्ष्या और बॉलीवुड में बाहरी को पेश आनेवाली चुनौतियों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उनके समय में कई ऐसी घटनाएं घटीं जिसके चलते उन्हें सुशांत सिंह मामले से जोड़ना पड़ रहा है. अनु अग्रवाल ने आशिकी फिल्म की सफलता के तीन साल बाद खलनायिका फिल्म की थी. फिल्म ने काफी सराहना बटोरी. यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके.
अनु कहती हैं, "एक पार्टी में अमिताभ ने मुझसे पूछा तुम कैसे मैनेज करती हो, वो भी तीन साल में आशिकी से खलनायिका. हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा था ये सब कैसे संभव है?" अनु अवॉर्ड समारोह में अपने साथ पेश आई एक घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने खुलासा किया, "मुझे लीड कैटेगरी से हटाकर सपोर्टिंग कैटेगरी में डाल दिया गया था जबकि मुझे वहां नॉमिनेट किया गया था. ज्यूरी ने मेरा नाम देखकर पूछा 'ये कौन है, इसके माता पिता कौन हैं, पता नहीं कहां की लड़की है' और फिर उन्होंने मेरा नाम हटा दिया.
ये सब देखकर मैं घर पर रात में खूब रोई. घटना के बारे में मैंने किसी को नहीं बताया. मैंने खुद से पूछा, मेरा कोई वैल्यू नहीं है. इसके पीछे कारण क्या है? क्या ईर्ष्या तो नहीं है?" उन्होंने आगे बताया, "बॉलीवुड में आपके साथ बाहरी जैसा रवैया किया जाता है. मेरे साथ तो कोई खड़ा होनेवाला भी नहीं था. और जो मेरे साथ खड़ा होने को तैयार हुआ वो कुछ बदले में ऐसा चाहता था जिसे मैं नहीं चाहती थी.
जब उनसे बॉलीवुड के बाहर से होने पर पेश आई दिक्कतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ठंडी सांस भरते हुए कहा, "आशिकी की अपार सफलता के बाद लोगों के जलन का सामना करना पड़ा था." बुरे व्यवहार की भी अनु ने शिकायत की. अनु के मुताबिक पहली फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने का मौका भी नहीं मिला था और इस तरह की घटनाएं सामने आऩे लगीं.
सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सामने आई मौत की असली वजह
सरोज खान की हालत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी: पारिवारिक सूत्र