Anu Aggarwal Coma: 90 के दशक में एक फिल्म आई थी जिसे देखने के बाद हर कोई दीवाना हो गया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने कलाकारों को रातोंरात स्टार बना दिया था. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो आशिकी है. आशिकी से अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड में कदम रखा था और वो हर जगह छा गई थीं. एक एक्सीडेंट के बाद उनकी पूरी  जिंदगी बदल गई थी. एक पार्टी के बाद अनु अपने घर लौट रही थीं जहां पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट की वजह से अनु के कई फ्रैक्चर हो गए थे और वो कोमा में चली गई थीं. अब अनु ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बात की है.


अनु अग्रवाल 29 दिनों तक कोमा में रही थीं. जब कोमा के बाद उन्हें होश आया था तो उन्हें पुरानी चीजें याद नहीं थीं. बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में अनु ने बताया कि कैसे वो इस सिचुएशन से बाहर आईं थीं और मेंटली-फिजिकली उनके लिए ये कितनी मुश्किल थी.


पैरालाइज हो गईं थीं अनु
अनु अग्रवाल ने कहा- एक्सीडेंट से पहले उन्हें लगा वो सो रही हैं,  लेकिन सच्चाई कुछ और थी. जब वो कोमा में थीं तो उन्होंने ऐसा अनुभव किया जिसके बारे में शब्दों में कुछ कहा नहीं जा सकता है. अनु ने कहा- जब वो पैरालाइज्ड थीं तब उनकी हंसी नहीं दिख रही थीं. वो कुछ यूनिक महसूस कर रही थीं जो बहुत ही अलग अनुभव था.


तीन साल से ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाएंगी
अनु ने आगे कहा- इंजरी होने के बाद भी उन्होंने आध्यात्म से एक गहरा नाता बनाया. डॉक्टर ने प्रिडिक्ट कर दिया था कि वो तीन साल से ज्यादा जिंदा नहीं रहेंगी लेकिन उन्होंने खुद को हील किया और एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद वो उससे पहले की सारी चीजें भूल गई थीं. 1999 में उनकी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हुआ था.


ये भी पढ़ें: स्मोकिंग वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार दिखीं कृति सेनन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग वेकेशन मना कर लौटीं