‘देवदास’ का ये सीन देख डर गई थीं Anu Aggarwal, ‘आशिकी’ करने से भी हो रही थी हिचक, जानें फिर क्यों बदला फैसला
Anu Aggarwal On Aashiqui: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को फिल्म ‘आशिकी’ से स्टारडम मिली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म करने से पहले एक्ट्रेस काफी डरी हुई थीं.
![‘देवदास’ का ये सीन देख डर गई थीं Anu Aggarwal, ‘आशिकी’ करने से भी हो रही थी हिचक, जानें फिर क्यों बदला फैसला Anu Aggarwal revealed she is afraid of doing film Aashiqui because of Devdas ‘देवदास’ का ये सीन देख डर गई थीं Anu Aggarwal, ‘आशिकी’ करने से भी हो रही थी हिचक, जानें फिर क्यों बदला फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/2154544479d6490ee81fea0a6505b0ea1668928129593454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anu Aggarwal On Devdas: बी-टाउन की फीमेल सुपरस्टार की लिस्ट में खुद को शामिल कर चुकीं अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) अब भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन इन दिनों वह काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस के कई सीन्स काट दिए गए थे, जिसकी वजह से वह काफी नाराज थीं और उन्होंने मेकर्स के इस बिहेवियर पर नाराजगी जाहिर की थी. अब एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) पर खुलासा किया कि, इस फिल्म को साइन करने में उन्हें क्यों डर लग रहा था.
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आशिकी’ 90 दशक की सुपरहिट फिल्म है, जिसके गाने तो हिट है हीं, साथ ही बारिश में जैकेट के नीचे किस करने वाला सीन भी काफी पॉपुलर है. इसके लीड स्टार्स राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल भी इस फिल्म की सक्सेस के बाद बी-टाउन के चमकते सितारे बन गए थे. अनु ने इस फिल्म से खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन वास्तव में पहले वह इसे साइन करने से डर रही थीं.
‘देवदास’ के इस सीन से डर गई थीं अनु
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने खुद कबूला है कि, वह फिल्म ‘आशिकी’ करने से काफी हिचक महसूस कर रही थीं और इसकी वजह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, एनजीओ में काम करने के दौरान उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं से जुड़े रोल्स और कई चीजें बताई गई थीं.
इसलिए ‘आशिकी’ को कहा था ‘हां’
अनु ने कहा, “मैं देवदास फिल्म भी देखी. इसमें एक सीन था, जिसमें दिखाया गया कि, जब एक महिला शादी करने से मना कर देती है तो उसे देवदास कैसे मारता-पीटता है. ये सीन देख मैं डर गई थी. इस वजह से मैं आशिकी करने में भी डर रही थी, लेकिन जब मुझे पता चला कि, ये एक अनाथ लड़की की कहानी है तो मैंने इसे करने के लिए हां कहा.”
View this post on Instagram
सन्यासी बन चला रहीं एनजीओ
‘आशिकी’ की सक्सेस के बाद अनु को बी-टाउन की नेक्स्ट सुपरस्टार कहा जाने लगा था. उन्होंने कई फिल्में कीं, जो हिट रहीं. हालांकि, एक रोज उनका ऐसे एक्सीडेंट हुआ कि, वह कोमा में चली गईं. जब कोमा से बाहर आईं तब तक उनका स्टारडम खत्म हो गया था. उनका चेहरा भी काफी खराब हो गया था. फिर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और सन्यास ले लिया था. इन दिनों वह एक एनजीओ में काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Athiya Shetty की शादी पर पापा सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा अपडेट, जल्द बनेंगी KL राहुल की दुल्हनियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)