मुंबई: देशभर में चल रहे #MeToo मूवमेंट के बीच सबसे पहले गायिका सोना महापात्रा ने बुरे बर्ताव और भद्दे कमेंट्स को लेकर अनु मलिक पर संगीन तरह के इल्जाम लगाये थे. फिर गायिका श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर आरोप लगाया था कि कैसे जब वो महज 15 साल की थीं, तो एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान अनु मलिक ने उन्हें किस करने को कहा था. इनके अलावा भी कुछ और महिलाओं ने अनु पर यौन शोषण के गंभीर किस्म के इल्जाम लगाये हैं.
ऐसे में सोनी टीवी पर चल रहे रिएलिटी शो 'इंडियन आयडल 10' से बतौर जज अनु मलिक को हटाये जाने की मांग बढ़ती जा रही थी. दबाव के बीच ही सही, आखिरकार चैनल ने बढ़ा फैसला लिया और अनू मलिक की इस शो से छुट्टी कर दी है. अनू मलिक तुरंत प्रभाव से अब शो के अन्य दो जजों - विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ के साथ शो का हिस्सा नहीं होंगे.
#MeToo: अनु मलिक पर दो और महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, बताई घर और स्टूडियो में हुई घटना
एबीपी न्यूज से इस खबर की पुष्टि करते हुए सोनी चैनल ने अपनी तरफ से एक बयान जारी किया. इसमें लिखा है- अनु मलिक अब से 'इंडियन आयडल' के जूरी पैनल का हिस्सा नहीं होंगे. ये शो अपने शेड्यूल के मुताबिक ही जारी रहेगा और 'इंडियन आयडल 10' के तमाम तरह के बेहतरीन टैलेंट को विशाल और नेहा के साथ जज करने के लिए हम भारतीय संगीत के बड़े-बड़े नामों को आमंत्रित करेंगे."
शो से हटाये जाने की खबर मिलते ही एबीपी न्यूज़ ने अनु मलिक से संपर्क करने की कोशिश की, मगर ये खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया था.