IC 814 The Kandahar Hijack Director Anubhav Sinha: 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' विवादों में घिर चुकी है. विजय वर्मा और राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा की इस सीरीज पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सीरीज में आतंकियों के हिंदू नाम होने के चलते लोग इसके बायकॉट की मांग उठा रहे हैं.


मामला सरकार तक भी जा पहुंचा है. भारत सरकार ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को समन भी भेजा था. इसके बाद नेटफ्लिक्स ने इसमें बदलाव की बात भी कही. इसी बीच इसके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी चर्चा में आ गए हैं. आइए आपको बताते है कि अनुभव सिन्हा कौन हैं. उन्होंने कितनी पढ़ाई की है? वे बॉलीवुड में आने से पहले क्या काम करते थे और वे कितने रईस हैं.


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई






'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' जैसी विवादित सीरीज बनाने वाले अनुभव सिन्हा का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्म 22 जून 1965 को प्रेम गोविन्द सिन्हा और सुशीला सिन्हा के घर हुआ था. 59 वर्षीय अनुभव ने प्रयागराज के गवर्मेंट इंटर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. यहां से उन्होंने साल 1987 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.


दो साल तक की इंजीनियर की नौकरी


इंजीनियरनिंग की पढ़ाई करने के बाद अनुभव ने इसी फील्ड में काम किया. वे बाद में दिल्ली आ गए थे और उन्होंने दो साल तक दिल्ली में रहकर बतौर इंजीनियर नौकरी की. बाद में दिल्ली छोड़कर उन्होंने मुंबई का रुख किया और फिर बॉलीवुड में एंट्री ले ली.


2001 की फिल्म 'तुम बिन' से रखा डायरेक्शन में कदम






अनुभव ने मुंबई आकर फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखी. उन्होंने डायरेक्टर पंकज पाराशर के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इसके बाद अनुभव ने साल 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' का डायरेक्शन किया. लेकिन उन्हें सबसे पहले बड़ी पहचान शाहरुख खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'रा.वन' के जरिए मिली थी.


अनुभव की मस्ट वॉच फिल्में


अपने 23 साल के फिल्मी करियर में अनुभव कई शानदार फिल्में बना चुके हैं. 'आर्टिकल 15', 'मुल्क', 'थप्पड़', 'भीड़', अनेक और गुलाब गैंग (बतौर प्रोड्यूसर) शामिल है. 


इतने करोड़ के मालिक हैं अनुभव, पत्नी भी हैं डायरेक्टर


गौरतलब है कि अनुभव की पत्नी रत्ना सिन्हा भी डायरेक्टर हैं. वे 'शादी में जरूर आना' सहित अन्य फिल्मों के लिए बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर काम कर चुकी हैं. अनुभव की नेटवर्थ की बात करें तो रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक वे 36 से 40 करोड़ रूपये की नेटवर्थ के मालिक हैं.


यह भी पढ़ें: Rishi Kapoor Birth Anniversary: ऋषि कपूर की गर्लफ्रेंड के लिए टेलीग्राम लिखती थीं नीतू, फिर एक्टर से ही कर ली थी शादी