Anup Jalota Video: 'भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए', अनूप जलोटा ने कर दी ये डिमांड, बताई इसकी वजह
Anup Jalota Video: फेमस भजन सिंगर अनूप जलोटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं.
Anup Jalota Video: भारत को पिछले काफी समय से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग हो रही है. कई नेता अपने बयानों में ये डिमांड कर चुके हैं. अब मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि भारत को हिंदू देश घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो बदलाव हुए हैं, उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा है बल्कि वहां पर आतंकवादियों के हमले कम हो गए हैं. अनूप जलोटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात कह रहे हैं.
भारत में हिंदुओं की संख्या अधिक
वीडियो में अनूप जलोटा कहते हैं, 'मित्रों मुझे कहना है कि जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान अलग-अलग हुए, तो पाकिस्तान एक इस्लाम देश डिक्लेयर हो गया क्योंकि वहां मुस्लिम अधिक थे. भारत में हिंदू ज्यादा हैं, तो इसे हिंदू राष्ट्र डिक्लेयर कर देना चाहिए. चलिए तब नहीं हुआ, लेकिन अब हो जाना चाहिए. संसार में एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं है. हिंदू देश नहीं है. नेपाल था, लेकिन वो अब मेंटेन नहीं रहा. अब उसे भी हिंदू देश नहीं कह सकते हैं'.
जाने माने भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाना चाहिए । जब मुस्लिम आबादी वाला पाकिस्तान इस्लामिक देश बन सकता है तो अधिसंख्य हिंदू जनसंख्या वाला हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं होना चाहिए। @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/MlYDYjA9om
— Omkar Chaudhary (@omkarchaudhary) February 14, 2023
कश्मीर में कम हुए आतंकवादी हमले
अनूप जलोटा ने आगे कहा, 'भारत को हिंदू देश इसलिए होना चाहिए, क्योंकि यहां हिंदुओं की संख्या अधिक है और अब तो इसकी लहर बहुत प्रबल हो रही है. लोग जुड़ रहे हैं और इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. केवल एक अनाउंसमेंट करनी पड़ेगी. कश्मीर में जो बदलाव आए हैं, उससे किसी को क्या फर्क पड़ा? केवल शांति की स्थापना हुई है. लोग वैसे भी शांति से रह रहे हैं. पहले से टेररिस्ट अटैक्स कम हैं. बहुत कम हो गए हैं'.
भले के लिए हो रहा है सबकुछ
भजन सिंगर अनूप जलोटा ने वीडियो के आखिर में कहा कि, 'आप देखिए सबकुछ भले के लिए हो रहा हैं. तो ये काम जल्दी होना चाहिए, मैं तो अपना मत दे सकता हूं. मैंने अपना मत दे दिया. मैंने अपना विचार दे दिया है'.