नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही देश पर राजनीति का खुमार छा गया है. क्या आम और क्या खास हर कोई अपने अपने स्तर पर राजनैतिक चर्चाओं और सरगर्मियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. हाल ही में 100 फिल्म मेकर्स ने देश की जनता से मोदी सरकार को वोट न देने की अपील की थी. अब बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने इन्हें आड़े हाथ लिया है. अनुपम खेर ने इन लोगों पर विपक्ष के लिए काम करने का आरोप लगाया है.


अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी बिरादरी के कुछ लोगों ने आने वाले चुनावों में वर्तमान संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकार को वोट देने के लिए जनता के लिए एक पत्र जारी किया है. दूसरे शब्दों में, वे आधिकारिक तौर पर विपक्षी दलों के लिए प्रचार कर रहे हैं. अच्छा है कम से कम यहां कोई दिखावा नहीं है.





अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अनुपम खेर के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, "इसे लोकतंत्र कहते हैं. भारत माता की जय."





अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी अनुपम खेर की इस ट्वीट के जवाब में लिखा, "अनुपम अगर आप वर्तमान सरकार से खुद को जोड़ सकते हैं, तो आपको क्यों लगाता है दूसरे कुछ अलग कर रहे हैं."





बता दें कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 100 लोगों ने शुक्रवार को देश के नागरिकों से 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने अपील की है. फिल्म प्रोड्यूसर्स ने एक वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आर्टिस्टयुनाइटइंडिया डॉट कॉम' पर यह अपील पोस्ट की है. इन लोगों ने अपने संदेश में कहा है कि फिल्म मेकर्स देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकसाथ आए हैं.


पाटिल का पंच: IPL के आधार पर क्या विश्वकप में पांड्या की जगह है पक्की?