Anupam Kher Bankrupt: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा. इस साल पर्दे पर उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई और तीनों ही बड़ी हिट साबित हुई. ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय’ ने तो रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया वहीं अनुपम की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ऊंचाई’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इन सबके बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कई खुलासे किए. उन्होंने ये भी कहा कि वे 2004 में पूरी तरह दिवालिया हो गए थे.
अनुपम खेर को फेशियल पैरालिसिस भी हुआ था
एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'हम आपके हैं कौन...' में एक मेजर सीन से पहले उन्हें फेशियल पैरालिसिस हो गया था और डॉक्टर ने उन्हें दो महीने के लिए घर पर रहने और शूटिंग कैंसिल करने के लिए कहा था. हालांकि, वह सेट पर गए और उसी दिन शूटिंग पूरी की.
2004 में हो गए थे दिवालिया
अनुपम खेर आगे खुलासा करते है कि 2004 में, वह लगभग दिवालिया हो गए थे. क्योंकि वह एक बिजनेस माइंडेड पर्सन नहीं थे इसलिए उन्होंने फिर से शुरुआत की. एक्टर कहते हैं कि वह अपनी फेलियर का टोटल हैं. खेर ने यह भी याद किया कि लोग उन्हें दिग्गज, अनुभवी और लीजेंड कहने लगे थे जिसका मतलब था कि आपको लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाना चाहिए. हालांकि, अभिनेता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने विदेश जाकर अमेरिकन सीरीज की. अनुपम ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि 60 साल के होने के बाद लोगों ने रिटायरमेंट के बारे में सोचा लेकिन उन्होंने अपनी बॉडी बनाना शुरू कर दिया.
अनुपम की 'ऊंचाई' भी पसंद कर रहे लोग
अनुपम खेर को इस साल की शुरुआत में विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वह 'कार्तिकेय 2' का भी हिस्सा थे जो एक बड़ी हिट रही थी. एक्टर ने इस साल 480 करोड़ रुपये की फिल्में देने वाले अकेले अभिनेता होने का भी दावा किया था. अनुपम की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सूरज बड़जात्या की 'ऊंचाई' है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा भी अहम किरदार में हैं. फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ट्रेंड दिखा रही है.
ये भी पढ़ें:-फिल्म 'रामलीला' में अपने कैरेक्टर से काफी हैरान हुई थीं Deepika Padukone, संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा