महज 10 साल की उम्र में बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा ने सुनाई श्रीराम कथा, अनुपम खेर भी हुए मुरीद
Anupam Kher Became Fan Of Abhinav Arora: बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो अनुपम खेर ने शेयर किया है. अनुपम खेर अभिनव के मुरीद हो गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Anupam Kher Became Fan Of Abhinav Arora: कहते हैं आस्था और पूजा-पाठ कभी किसी को जबरदस्ती सिखाया और कराया जा सकता. ये अपने आप आता है और जो भक्ति में ध्यान लगाता है वह इसमें रम जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही छोटे से बच्चे अभिनव अरोड़ा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महज तीन साल की उम्र में आध्यात्म की राह पकड़ ली है और वह जगह-जगह घूमकर श्रीराम मंदिर के 500 वर्षों की कथा सुना रहा है. कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से देश के सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता का का अवॉर्ड जीत चुका यह बच्चा मशहूर लेखक तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं.
अभिनव अरोड़ा हाल ही में अनुपम खेर के पास उनसे उनके दफ्तर में मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान अनुपम खेर ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. चलिए देखते हैं.
अनुपम खेर ने शेयर किया अभिनव का वीडियो
अनुपम खेर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘कल मुझसे मिलने मेरे ऑफिस में ये 10 साल का बच्चा जो पांचवी क्लास में पढ़ता है अभिनवअरोड़ा आया था. अभिनव से मेरी पहली मुलाकात बहुत कम समय के लिए अयोध्या में हुई थी. मैं इसके सनातन के ज्ञान से बहुत प्रभावित हुआ था. इस छोटी उम्र में ये छोटा बच्चा बहुत ही सहजता से, बहुत ही सरलता से प्रभु राम जी की कथा सुनाता है. ये पढ़ाई में तो अच्छा है ही, परंतु इसका यह संदेश भी बहुत अनूठा है और शायद ज़रूरी. प्रभु अभिनव को लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें. अभिनव के माता पिता का भी मैं अभिनंदन करता हूं जय श्री राम.’
SPIRITUAL ENCOUNTER: कल मुझसे मिलने मेरे ऑफ़िस में ये 10 साल का बच्चा जो पाँचवी क्लास में पढ़ता है #अभिनवअरोड़ा आया था! अभिनव से मेरी पहली मुलाक़ात बहुत कम समय के लिए अयोध्या में हुई थी।मैं इसके सनातन के ज्ञान से बहुत प्रभावित हुआ था।इस छोटी उम्र में ये छोटा बच्चा बहुत ही सहजता… pic.twitter.com/53h6ph9Q6F
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 29, 2024
तीन साल से श्रीराम की भक्ति में मग्न हैं अभिनव
अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में अभिनव श्रीराम कथा सुनाने से पहले अयोध्या का नाम अयोध्या कैसे पड़ा और उसके महत्व को विस्तार से समझाते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनव भगवान श्रीराम के बहुत बड़े भक्त हैं. अभिनव के पिता बताते हैं कि उन्होंने सिर्फ तीन साल की उम्र में ही आध्यात्म की राह चुन ली थी. वह तब से प्रभु श्रीराम के गुणगान कर रहे हैं और कथा सुना रहे हैं.
अनुपम खेर ने की अभिनव की तारीफ
वीडियो में आगे अभिनव कर रहे हैं कि वह पूरी श्रीराम कथा अभी नहीं सुना पाएंगे. इसपर अनुपम खेर अभिनव की तारीफ में कहते हैं कि ‘जितना भी सुनाया उतने में बहुत मजा आया और मेरी दादी कहती थीं कि चावल गल गया या नहीं ये देखने के लिए पूरा चावल देखने की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ एक दाना ही काफी होता है.’
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में नहीं दी एक भी हिट फिल्म फिर भी 1000 करोड़ी मूवी का रिकॉर्ड इस एक्ट्रेस के नाम है दर्ज