Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने पत्नी किरण को बर्थडे विश करते हुए लिखा स्पेशल नोट, बेटे सिंकदर को लेकर भी किया बड़ा खुलासा
Happy Birthday Kirron Kher: अनुपम खेर ने पत्नी किरण खेर को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक खास नोट लिखा. पोस्ट में अनुपम ने बेटे सिकंदर खेर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.
![Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने पत्नी किरण को बर्थडे विश करते हुए लिखा स्पेशल नोट, बेटे सिंकदर को लेकर भी किया बड़ा खुलासा Anupam Kher birthday wish for wife kirron share many photos and special note Kirron Kher Birthday: अनुपम खेर ने पत्नी किरण को बर्थडे विश करते हुए लिखा स्पेशल नोट, बेटे सिंकदर को लेकर भी किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/cf3303f9a3e0bed226c2e594705de7c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupam Kher Wife Kirron Kher Bithday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर (Kirron Kher) 14 जून को अपना 70 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खास अंदाज में पत्नी किरण को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए पत्नी किरण को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने किरण के लिए एक प्यार सा नोट भी लिखा. खास बात तो यह है कि पत्नी को जन्मदिन विश करते हुए अनुपम ने पोस्ट में बेटे सिकंदर खेर (Sikander Kher) को लेकर भी एक खुलासा किया है. आइये देखते हैं अनुपम खेर ने क्या लिखा.
किरण खेर और अनुपम खेर इंडस्ट्री के खूबसूरत और लविंग कपल के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसे में किरण के जन्मदिन पर भी अनुपन ने अपनी लविंग वाइफ पर खूब प्यार लुटाया. साथ ही अनुपम ने किरण और बेटे सिकंदर की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट में शेयर की है.
अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम ने पोस्ट में लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो डियर किरण. भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे. आपका जीवन लंबा, स्वस्थ और शांतिपूर्ण हो. आपका जीवन हंसी से भरा रहे. आप भगवान के सबसे खास इंसान हैं. मेरे बेटे सिकंदर की शादी भी जल्द होने वाली है. हमेशा प्यार और दुआएं.”
Happy Birthday dearest #Kirron! May God give you all the happiness in the world. May you have a long, healthy & peaceful life!! May your life be full of laughter. You are God’s special person! May @sikandarkher get married soon.😬. Love & prayers always!😍🕉 @KirronKherBJP pic.twitter.com/eDHTlZIziz
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2022
अनुपम-किरण की लवस्टोरी
अनुपम खेर और किरण की लव स्टोरी भी बहुत खूबसूरत है, जो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. अनुपम और किरण दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. फिलहाल किरण भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी हैं. अनुपम और किरण की पहली मुलाकात चंड़ीगढ़ में हुई थी. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए और इसके बाद 1980 में किरण की शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हो गई. गौतम और किरण के बेटे का नाम ही सिंकदर है. इससे पहले 1979 में अनुपम की शादी मधुमालती से हुई थी.
बेटे सिंकदर के होने के 4 साल बाद किरण और गौतम के बीच अनबन शुरू हो गई. इस बीच किरण और अनुपम की मुलाकात भी होने लगी. दोनों कोलकाता में मिले और मुलाकात का सिलसिला बढ़ता चलता गया. किरण ने 1985 में गौतम को तलाक देकर अनुपम से शादी कर ली. अब अनुपम और किरण अपने बेटे सिकंदर के साथ काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)