Anupam Kher On The Kashmir Files: हाल ही में साल 2023 के लिए ऑस्कर नामिनेशन की अनाउंसमेंट की गई थी. भारत से साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने 'बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग ' कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल कर देश को प्राउड कराया है. इससे पहले, एमएम कीरावानी के कंपोजिशन ने इसी कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड जीता था. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुपम खेर ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट ना होने पर खुल कर बात की.


TKF को ऑस्कर नॉमिनेशन ना मिलने पर क्या बोले अनुपम खेर
हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, अनुपम खेर ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर नामांकन नहीं मिलने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "अगर अब आरआरआर ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता है, और आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए अवॉर्ड जीता है, तो यह इंडियन सिनेमा के लिए सबसे बड़ी फीलिंग है. हमें जश्न क्यों नहीं मनाना चाहिए? इसलिए, निश्चित रूप से ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ कुछ समस्या है. मैं पहला व्यक्ति हूं, जिसने इस तरह का ट्वीट किया क्योंकि मुझे वास्तव में लगा कि 'वाह नाटू नाटू गाना, पूरी भीड़ उस पर नाच रही है.'



पहली बार कोई भारतीय फिल्म सिनेमा की मेनस्ट्रीम में आई है
अनुपम खेर ने आगे कहा, “क्योंकि अब तक उन्होंने (वेस्टर्न ऑडियंस) जो भी फिल्में स्वीकार की हैं, वे भारतीयों की गरीबी के बारे में थीं, किसी विदेशी के बारे में, जिन्होंने एक फिल्म बनाई है, चाहे वह भारतीयों के बारे में रिचर्ड एटनबरो या डैनी बॉयल हो (लेकिन एक वेस्टर्न  आउटलुक). यह पहली बार है जब कोई हिंदुस्तानी फिल्म या तेलुगु फिल्म या कोई भी भारतीय फिल्म सिनेमा की मेनस्ट्रीम में आई है.


 साल 2022 की ब्लॉक बस्टर थी ‘द कश्मीर फाइल्स’
साल 2022 में जब बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में स्ट्रग्ल कर रही थीं उस समय ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज़ हुई थी और किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट होगी. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने अहम रोल प्ले किया था. ये फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड थी और इस पर काफी विवाद भी हुआ.  


ये भी पढ़ें:-आयुष्मान खुराना की 'An Action Hero' 27 जनवरी से इस OTT प्लेटफॉर्म पर करेगी धमाका, जानें मूवी के बारे में खास बातें