अनुपम खेर के भाई राजू को कितना जानते हैं आप? इन फिल्मों में दिखा चुके हैं अभिनय का हुनर
Raju Kher Trivia: फिल्म गुलाम से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता राजू खेर को बॉलीवुड में अपने बड़े भाई अनुपम खेर जैसी सफलता नहीं मिल पाई.
Raju Kher Trivia: फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर (Anupam Kher) एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर खुद को सिनेमा की दुनिया में स्थापित किया है. अनुपम खेर को उनकी शानदार एक्टिंग (Acting) के लिये जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. अनुपम खेर के राजू खेर नाम के एक भाई भी हैं. हालांकी उनके भाई को वैसी सफलता नहीं मिल पाई, जैसी कामयाबी अनुपम खेर को हासिल हुई. आइए जानते हैं उनके भाई राजू खेर के बारे में.
फिल्मों से पहले
फिल्मों में आने से पहले राजू खेर टीवी पर एक्टिव थे. फिल्म गुलाम में काम करने से पहले वो इम्तिहान, एक राजा एक रानी, राज कहानी, जीने भी दो यारों जैसी कई शानदार टीवी सीरीज में अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुके थे.
फिल्मों में कदम
साल 1998 में आई आमिर खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म गुलाम से राजू खेर ने फिल्मों में कदम रखा था. फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया. इसके बाद राजू खेर ने हीरा लाल पन्ना लाल, जंगल, ओम जय जगदीश, क्रिश 3, देहली बेली और शूटआउट वडाला जैसी कई शानदार फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
निर्देशन में कदम
साल 2010 में राजू खेर ने धारावाहिक अभिलाषा के जरिये निर्देशन में भी कदम रख दिया. इस सीरियल के संवाद भी उन्होंने ही लिखे थे. उनके निर्देशन की काफी तारीफ हुई.
पर्सनल लाइफ
11 सितंबर 1957 को कश्मीर के बारामूला में जन्मे राजू खेर (Raju Kher) अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत ही सहज इंसान हैं. उनका विवाह रीमा खेर से हुआ और आजतक अपने रिश्ते को कायम रखे हुए हैं. वो अपनी शादी शुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं.
'केजीएफ' से भी बड़ी धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे साउथ सुपरस्टार Yash, बजट जानकर उड़ जाएंगे होश!