अनुपम खेर ने अक्षय कुमार के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने किसी के सामने भी अपनी देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, ''डियर अक्षय कुमार, मैंने पढ़ा कि तुम कुछ लोगों को देश के प्रति अपनी वफादारी की सफाई दे रहे थे. बंद करो ये. इनका असली मकसद आपके और मेरे जैसे लोगों को देश के प्रति अपने देश प्रेम के लिए सफाई देने पर मजबूर करना है. तुम करने वालों में से हो, तुम्हें इन लोगों को किसी भी प्रकार की सफाई देने की जरूरत नहीं.''
आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिए एक बयान जारी कर कहा था कि वो भारत के नहीं बल्कि कनाडा के नागरिक हैं और इस बात से उनके भारत के प्रति देशप्रेम में कोई फर्क नहीं पड़ता .
उन्होंने ट्वीट किया था, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों के बेवजह मेरी नागरिकता में इतनी दिलचस्पी क्यों हैं और क्यों मेरी नागरिकता को लेकर लगातार विवाद पैदा किया जा रहा है. मैंने न कभी अपनी नागरिकता छिपाई है और न ही कभी इस बात से इंकार किया है. लेकिन ये भी उतना ही सच है कि मैं पिछले 7 सालों से कनाडा नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं और सारे टैक्स यहां भरता हूं. इतने साल में मुझे कभी भारत के प्रति अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी.
सनी देओल के समर्थन में उतरे अनुपम खेर, कहा- भरोसेमंद व्यक्ति हैं, जरूर जीतेंगे
उन्होंने आगे लिखा, मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि बेवजह मेरी नागरिकता को विषय को जबरन विवाद बनाया जा रहा है.ये एक बेहद निजी, कानूनी और गैर राजनीतिक मुद्दा है. मैं भारत के लिए जो भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं करता रहूंगा और हमेशा इसे और मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा.
रिटायरमेंट के बाद कनाडा में होंगे शिफ्ट
इस विवाद के बाद अब अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार अपना रिटायरमेंट प्लान बता रहे हैं.
Video: अनुपम खेर ने सेना के जवानों के लिए पढ़ी बेहद भावुक कविता, सुनकर दिल भर जाएगा
अक्षय कुमार का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन उनकी नागरिकता को लेकर उठे विवाद के बाद ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि "मैं आप सभी को बता दूं कि ये मेरा घर है. टोरोंटो मेरा घर है. मैं इंडस्ट्री से रिटायर होने के बाद मैं कनाडा में शिफ्ट हो जाऊंगा और यही पर रहूंगा."
ये वीडियो किस समय का है फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं हैं. लेकिन वीडियो में अक्षय ये बता रहे हैं कि वो टोरंटो में हैं. बता दें कि ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब 29 अप्रैल को मुंबई में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान हुए और अक्षय कुमार मतदान करने नहीं पहुंचे. उन्होंने इसे लेकर लगातार ट्रोल किया जाने लगा जिसके बाद उन्होंने सफाई दी.