मुंबई: अनुपम खेर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' हिंदुस्तानी सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. ट्रेलर की रिलीज़ के बाद से ही फिल्म विवादों में घिरी रही. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के किरदार में नज़र आए अनुपम ने अपने लुक से तो सभी को चौकाया, लेकिन उनकी फिल्म जब रिलीज़ हुई तो कुछ खास नहीं कर पाई. भारत में कारोबार के लिहाज से फिल्म अच्छा नहीं कर पाई, लेकिन बीते रोज़ 18 जनवरी को 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पाकिस्तान में रिलीज़ की गई है.


पाकिस्तान में 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की रिलीज़ को प्रमोट करने के कारण अनुपम खेर को ट्रोल किया गया है. दरअसल अनुपम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के उन सिनेमाघरों की लिस्ट शेयर की, जिसमें उनकी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज़ हुई है.






स्मरक सूर्यप्राकश नाम के एक यूज़र ने लिखा, "बॉलीवुड में पाकिस्तान के कलाकारों का आना गलत. पाक के साथ क्रिकेट खेलना गलत. सिद्धू किसी को गले लगा ले तो गलत. पैसे कमाने के लिए पाकिस्तान में फिल्म रिलीज़ करना सही." इस यूज़र ने कहा कि ये तथाकथिक राष्ट्रवादियों की तरफ से है ? क्या हमारा राष्ट्रवाद बिकाऊ है?






यश नाम के एक ट्विटर यूज़र ने अनुपम खेर के ट्वीट पर लिखा, "सरकार के खिलाफ बोलने वालों को पाकिस्तान भेजने वाले ,आज सरकार के हिमायती अपनी फ़िल्म जो भारत मे बुरी तरह पिट चुकी है उस फ़िल्म को लेकर पाकिस्तान गए हैं पैसा कमाने ,यह लोग दूसरों को देश भक्ति सिखाते है."






ट्विटर यूज़र सीपी शर्मा ने लिखा, "लगता है फ़िल्म भी देशद्रोही है इसलिये इसे पाकिस्तान भेज दिया है, अनुपम खेर पाकिस्तान कब जा रहे हैं."






डॉ अनवर अली नाम के यूज़र ने लिखा, "जिस किसी को अपनी फिल्म पाकिस्तान में चलानी हो वो पाकिस्तान चला जाये.."






आलोचना करने वाले यहीं नहीं रुके बल्कि कई लोगों ने तो अनुपम खेर को देशद्रोही तक कह डाला. धीरज नाहर भी उन्हीं में से हैं.






यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...



ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.