अनुपम खेर ने अपने 'हेयरस्टाइल' पर बनाई ऐसी रील, फैंस बोले- 'सर आप गलत रास्ते पर जा रहे हो'
Anupam Kher Viral Reel: अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर इन दिनों ट्रेंड कर रहे एक ऑडियो पर फुल एनर्जी के साथ सरकास्टिक वीडियो बनाया है. उनकी ये रील देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है
Anupam Kher Viral Reel: अनुपम खेर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. वे एक अरसे से अपने टैलेंट और फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. अनुपम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और काफी पोस्ट भी करते हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक ऑडियो पर रील बनाई है. उनकी ये रील देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है और ये वीडियो काफी वायरल भी हो रही हैं.
दरअसल अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर इन दिनों ट्रेंड कर रहे एक ऑडियो पर फुल एनर्जी के साथ सरकास्टिक वीडियो बनाया है. इसमें अनुपम कहते हैं- 'स्मार्ट तो मैं बचपन से ही हूं, पगली अगर चेहरे पर रुमाल भी लगा लूं तो लोग मुझे मेरी हेयरस्टाइल से पहचान लेते हैं.' अब अनुपम के रील बनाने पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने गलती कर दी है.
View this post on Instagram
'सर आप गलत रास्ते में जा रहे हो'
अनुपम खेर का ये रील वीडियो देख एक फैन ने कमेंट किया- 'सर जी आप किस फील्ड में आ गए.' एक दूसरे फैन ने लिखा- 'सर आप गलत रास्ते में जा रहे हो.' एक और शख्स ने लिखा- 'अनुपम जी ठीक हो ना आप.' इसके अलावा फैंस अनुपम के सिर पर बाल ना होने के बाद हेयरस्टाइल वाली रील बनाने को लेकर भी रिएक्ट कर रहे हैं.
हेयरस्टाइल को लेकर क्या बोले फैंस?
एक फैन ने लिखा- 'चाचा! आपके बाल कहां हैं कि लोग आपको हेयरस्टाइल से पहचान लेंगे.' एक और शख्स ने कहा- 'सही कहा आपकी हेयरस्टाइल से कोई भी आपको पहचान सकता है.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'अनुपम जी भारतीय आपको सिर्फ आपके हेयरस्टाइल से ही नहीं बल्कि आपकी बेहतरीन एक्टिंग से भी पहचानते हैं.'
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
बता दें कि अनुपम खेर आखिरी बार विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'IB71' में दिखाई दिए थे. अब एक्टर बहुत जल्द कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे. फिल्म इसी साल 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.