मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर लेखापरीक्षा (ऑडिट) सलाहकार बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं. बीजेपी सांसद किरण खेर के पति और मशहूर अभिनेता ने कहा कि अनुभवी बोर्ड सदस्यों का साथ पाकर वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं.


अनुपम ने शनिवार को ट्विटर पर लेखापरीक्षा (केंद्रीय) के महानिदेशक गुलजारी लाल का एक पत्र साझा किया, जिसमें लिखा है कि अभिनेता का बोर्ड में शामिल होना सम्मान और सौभाग्य की बात है.


पत्र में लिखा था, "हमारे काम को उचित परिप्रेक्ष्य देने के लिए जीवन के विभिन्न पड़ावों में आपका समृद्ध अनुभव बहुत अधिक उपयोग होगा और लेखापरीक्षा के प्रति हमारे नजरिए में बेहतर परिवर्तन परिष्कृत करने और ऑडिट रिपोर्टिग में अधिक संतुलन लाने में भी हमारी सहायता करेगा..आपका कार्यकाल दो साल का है."


63 साल के अनुपम खेर ने महानिदेशक का शुक्रिया अदा किया और बोर्ड के सदस्यों के साथ वाली कई तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि बोर्ड के अनुभवी सदस्यों की संगति मिलना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है.





फिल्मों की बात करें तो अनुपम खेर फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहा हैं.