Anupam Kher Kirron Kher Unknown Facts: एक जमाना था, जब दोनों एक-दूसरे के बेहद खास दोस्त थे. फिर एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों ने अपने-अपने हमसफर भी चुन लिए. हालांकि, दोनों ही अपने रिश्ते में खुश नहीं रह पाए और अपने-अपने हमसफर से अलग हो गए. इसके बाद उनकी मुलाकात हुई तो वह दोस्ती से कई कदम आगे बढ़ गई और इश्क के गलियारों से होते हुए शादी की दहलीज तक पहुंच गई. बात हो रही है अनुपम खेर और किरण खेर की, जिन्होंने साल 1985 में आज ही के दिन यानी 26 अगस्त को एक-दूसरे का दामन थामा था. वेडिंग एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं.  


ऐसे हुई थी पहली मुलाकात


किरण और अनुपम खेर दोनों को ही थिएटर करने का काफी शौक था. ऐसे में दोनों चंडीगढ़ में अपनी आरजू पूरी करने के लिए अक्सर जाते थे, जहां उनकी पहली मुलाकात हुई. थिएटर के दौरान ही दोनों बेहद अच्छे दोस्त बन गए. उस वक्त तो यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही था. दोनों ने इश्क के बारे में तो सोचा तक नहीं था. 


दोनों ने चुन लिए अपने-अपने हमसफर


थिएटर करने के बाद किरण ने अपना सफर मुंबई में शुरू कर दिया और फिल्मों में काम करने लगीं. उस दौरान उनकी मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई और दोनों ने जल्द ही शादी कर ली. गौतम और किरण का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम सिकंदर रखा गया. हालांकि, किरण और गौतम का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया. उधर, अनुपम खेर ने मधुमालती नाम की लड़की से शादी की थी, लेकिन वह भी अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे. 


दिल के दर्द पर लगाया इश्क का मरहम


बता दें कि अपने-अपने हमसफर से अलग होने के बाद किरण और अनुपम ने खुद को एक बार फिर थिएटर में लगा लिया. ऐसे में दोनों की मुलाकात कोलकाता में हुई, जहां वे नादिरा बब्बर का प्ले करने गए थे. जब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आए तो उन्हें अपनी मोहब्बत का एहसास हुआ. उस दौरान अनुपम खेर और किरण ने एक-दूसरे के दिल के दर्द पर इश्क का मरहम लगा दिया और अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की दी.


Dream Girl 2 BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर Dream Girl 2 की 'पूजा' ने खूब बजाया दिलों का टेलीफोन, फिल्म ने पहले दिन कर डाली बंपर कमाई